अखिलेश यादव ने जमीन के लिए कराई रिटायर्ड एसडीओ के परिवार की पिटाई

रिपोर्ट- संदीप श्रीवास्तव

आजमगढ़ जिले के सिधारी थाना क्षेत्र के मुंडा गांव में भू-माफियाओं की दबंगई सामने आयी है। जहां भू-माफियाओं ने जमीन पर कब्जा करने के लिए बिजली विभाग के रिटायर्ड एसडीओ के घर में घुसकर लाठी-डंडे और ईट-पत्थर से मारपीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। पूरी घटना एसडीओं के घर के सीसी टीवी कैमरे में वारदात रिकार्ड हो गयी। लेकिन पुलिस भू-माफिया पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है। जिससे भू-माफियाओं के हौसले बुंलद है।

pidit

बताया जा रहा है कि भू-माफिया अखिलेश यादव का मुंडा सहित शहर के आस-पास के इलाको में काफी दबदबा है। वह जमीन को कब्जा करने के लिए किसी भी हद तक जा सकता है। घायल रिटायर्ड एसडीओ का आरोप है वह अपने घर के पीछे एक जमीन को बैनामा कराये थे लेकिन भू-माफिया अखिलेश यादव ने उस जमीन में से आधी जमीन की मांग की। जिसे देने से एसडीओ ने इनकार कर दिया। जिसके बाद अखिलेश और गुर्गो ने एसडीओ और उनके घर के एक सदस्य को पीट-पीट कर घायल कर दिया। सीसीटीवी फुटेज में आरोपी साफ दिख रहे है लेकिन पुलिस भू-माफियाओं के दबाव में आकर कोई कार्रवाई नही कर रही है।

यह भी पढ़े: एनेक्सी के बाहर युवक ने नमाज पढ़ते हुए लगाए ‘मोदी मुर्दाबाद, अखिलेश जिंदाबाद’ के नारे

वहीं मुंडा के ही रहने वाले एक और पीड़ित ने बताया कि भू-माफिया अखिलेश यादव काफी शातिर किस्म का व्यक्ति वह जीवित को भी मृत दिखाकर उनके नाम से भूमि का बैनामा करा लेता है। उनके साथ भी ऐसा ही किया विरोध करने पर मारपीट की लेकिन सिधारी थाने की पुलिस ने इस मामले में भी कोई कार्रवाई नहीं की। बल्कि उनके भू-माफियाओं के साथ ही खड़ी रही। वही इस पूरे मामले पर सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद पुलिस अधिकारी भी चुप्पी साध लिये है।

LIVE TV