रजनीकांत को भी टक्‍कर देता है ये एक्‍टर, फैंस कहते हैं ‘थाला’

मुंबई। साउथ फिल्‍मों में ऐसे कई बड़े-बड़े नाम और चेहरे हैं जिनकी फैन फॉलोइंग और स्‍टारडम बहुत ज्‍यादा है। लेकिन उन सभी के बीच एक ऐसा नाम है जो साउथ इंडस्‍ट्री के थलाइवा रजनीकांत तक को टक्‍कर देता है। उस सुपरस्‍टार को उनके फैंस थाला कहते हैं। वह नाम है सुपरस्‍टार अजीत कुमार का।

अजीत कुमार

आज का दिन साउथ सुपरस्‍टार अजीत कुमार के फैंस के लिए बेहद खासस है। आज अजीत का जन्‍मदिन है। अजीत के फैंस इस दिन काइंतजार महीनों से कर रहे थे। बीती रात भी अजीत को शुभकामनाएं देने के लिए उनके घर के बाहर फैंस का जमावड़ा लगा हुआ था।

ट्विटर पर तो अजीत के फैंस ने ट्वीट का सैलाब ला दिया है। खबरों के मुताबिक उनहें जन्‍मदिन की शुभकामनाएं देते हुए फैंस ने तकरीबन 5लाख से ज्‍यादा ट्वीट कर डाले हैं। अजीत के लिए लोगों का ये दीवानापन केवल उनकी एक्‍टिंग को लेकर नहीं बल्कि उनकी अच्‍छी नियत और साफ दिल की वजह से हैं।

अजीत हमेशा से लोगों के गॉडफादर की तरह सामने आए है। कोई तिनी भी मुसीबत में हो अगर वह अजीत के दर पर मदद मांगने पहुंचा है तो कभी भी खाली हाथ नहीं लौटेगा। आर्थिक मदद के अलावा कई बार ते उन्‍हें ने जरूरतमंदों के लिए घर तक बनवाए हैं उनके लिए छत का इंतजाम किया है।

अजीत में एक्‍टिंग की आर्ट के अलावा और भी कई टैलेंट हैं। वह एक कार रेसर भी हैं। इस फील्‍ड में भी उन्‍हें टक्‍कर देने वाला कोई नहीं है। उन्‍होंने ब्रिटिश फॉर्म्यूला सीजन 3 में फॉर्म्यूला 2 रेसर के तौर पर हिस्सा लिया था जिसमें उन्‍हें तीसरा स्थान मिला था।

यह भी पढ़ें: बीच में बंद हुई करण के ड्रीम प्रोजेक्‍ट ‘कलंक’ की शूटिंग, ये है वजह

पिछले साल उनकी रिलीज हुई ‘विवेगम’ ने बॉक्‍स ऑफिस का महलका मचा दिया था। विवेगम ने बाहुबली तक को टक्‍कर दे डाली थी। विवेगम ने बाहुबली के कई रिकॉर्ड तोड़े थे।

अजीत, शाहरुख के साथ भी काम कर चुके हैं। वह शाहरुख की फिल्‍म अशोका में नजर आए थे। ‘रेड चि‍लीज एंटरटेनमेंट’ ने उनके अशोका फिल्‍म के गेट-अप की तस्‍वीर शेयर कर जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं।

 

 

LIVE TV