
मुंबई। साउथ फिल्मों में ऐसे कई बड़े-बड़े नाम और चेहरे हैं जिनकी फैन फॉलोइंग और स्टारडम बहुत ज्यादा है। लेकिन उन सभी के बीच एक ऐसा नाम है जो साउथ इंडस्ट्री के थलाइवा रजनीकांत तक को टक्कर देता है। उस सुपरस्टार को उनके फैंस थाला कहते हैं। वह नाम है सुपरस्टार अजीत कुमार का।
आज का दिन साउथ सुपरस्टार अजीत कुमार के फैंस के लिए बेहद खासस है। आज अजीत का जन्मदिन है। अजीत के फैंस इस दिन काइंतजार महीनों से कर रहे थे। बीती रात भी अजीत को शुभकामनाएं देने के लिए उनके घर के बाहर फैंस का जमावड़ा लगा हुआ था।
ट्विटर पर तो अजीत के फैंस ने ट्वीट का सैलाब ला दिया है। खबरों के मुताबिक उनहें जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए फैंस ने तकरीबन 5लाख से ज्यादा ट्वीट कर डाले हैं। अजीत के लिए लोगों का ये दीवानापन केवल उनकी एक्टिंग को लेकर नहीं बल्कि उनकी अच्छी नियत और साफ दिल की वजह से हैं।
अजीत हमेशा से लोगों के गॉडफादर की तरह सामने आए है। कोई तिनी भी मुसीबत में हो अगर वह अजीत के दर पर मदद मांगने पहुंचा है तो कभी भी खाली हाथ नहीं लौटेगा। आर्थिक मदद के अलावा कई बार ते उन्हें ने जरूरतमंदों के लिए घर तक बनवाए हैं उनके लिए छत का इंतजाम किया है।
अजीत में एक्टिंग की आर्ट के अलावा और भी कई टैलेंट हैं। वह एक कार रेसर भी हैं। इस फील्ड में भी उन्हें टक्कर देने वाला कोई नहीं है। उन्होंने ब्रिटिश फॉर्म्यूला सीजन 3 में फॉर्म्यूला 2 रेसर के तौर पर हिस्सा लिया था जिसमें उन्हें तीसरा स्थान मिला था।
यह भी पढ़ें: बीच में बंद हुई करण के ड्रीम प्रोजेक्ट ‘कलंक’ की शूटिंग, ये है वजह
पिछले साल उनकी रिलीज हुई ‘विवेगम’ ने बॉक्स ऑफिस का महलका मचा दिया था। विवेगम ने बाहुबली तक को टक्कर दे डाली थी। विवेगम ने बाहुबली के कई रिकॉर्ड तोड़े थे।
अजीत, शाहरुख के साथ भी काम कर चुके हैं। वह शाहरुख की फिल्म अशोका में नजर आए थे। ‘रेड चिलीज एंटरटेनमेंट’ ने उनके अशोका फिल्म के गेट-अप की तस्वीर शेयर कर जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं।
A megastar. An inspiration to millions. A powerhouse of talent. Here’s wishing #ThalaAjith a very Happy Birthday!#HBDThalaAJITH pic.twitter.com/u13dyKlpJj
— Red Chillies Entertainment (@RedChilliesEnt) May 1, 2018
A man of diverse talents, he turns a year younger in a few hours! Phenomenal actor, lovely human being and master chef!! Stay blessed & stay healthy #ThalaAjith 🤗💪
Have vivid memories of the delicious pongal!!#HappyBirthdayThala pic.twitter.com/Qp4fxRdA1b— Rahul Dev (@RahulDevRising) April 30, 2018
Less than an hour to go for #Thala #Ajith 's Birthday.. Fans celebration reaching a peak on #Twitter #HBDThalaAJITH pic.twitter.com/ksnSsa1XQd
— Ramesh Bala (@rameshlaus) April 30, 2018
Wishing a very happy birthday to #ajith sir 🙂 may you have a rocking blockbuster year sir.
— Dhanush (@dhanushkraja) April 30, 2018
Happy birthday to an amazing actor and one of the best people I've shared the screen space with, #AjithKumar sir. Wish you health, happiness and well-being! #HBDThalaAJITH pic.twitter.com/tL90p4cCJ1
— Kajal Aggarwal (@MsKajalAggarwal) May 1, 2018