बीच में बंद हुई करण के ड्रीम प्रोजेक्‍ट ‘कलंक’ की शूटिंग, ये है वजह

मुंबई। करण जौहर की स्‍पेशल फिल्म कलंक की शूटिंग कुछ हफ्ते पहले ही शुरू हुई है। पिछले महीने ही फिल्‍म के फर्स्‍ट लुक और इसकी स्‍टार कास्‍ट से पर्दा उठा है। सेट पर सबकुछ ठीक चल ही रहा था कि अचानक से हड़कंप मच गया और हुआ कुछ ऐसा कि शूटिंग बीच में ही रोकनी पड़ गई।

कलंक की शूटिंग

कलंक के सेट पर हाल ही में एक ऐसा हादसा हुआ जिससे पूरी स्‍टार कास्‍ट दहशत में थी। अब भले वो खतरा दूर हो गया है लेकिन अभी भी पूरा क्रू और स्‍टार कास्‍ट अंदर ही अंदर डरी-सहमी हुई है। असल में फिल्म के सेट पर 2 सांप देखे गए जिसके वजह से हलचल मच गई थी। हालांकि बाद में उन सांपों को पकड़कर जंगले में छोड़ दिया गया। इसके बाद शूटिंग फिर से शुरू हो गई है।

बता दें इस फिल्‍म को धर्मा प्रोडक्‍शन, फॉक्‍स स्टार स्‍टूडियोज और नाडियाडवाला ग्रैंडसन प्रोड्यूस कर रहे हैं। कलंक एक मल्‍टीस्‍टारर फिल्म है। इसमें आलिया और वरुण के अलावा सोनाक्षी सिन्‍हा, आदित्‍य रॉय कपूर, माधुरी दीक्षित और संजय दत्‍त साथ नजर आएंगे। सोशल मीडिया पर इस फिल्म का पोस्‍टर लॉन्‍च किया जा चुका है।

‘कलंक’ के पोस्‍टर को फिल्म की पूरी टीम ने शेयर किया था जो कि फिल्म का अनाउंसमेंट पोस्‍टर था। इस पर सभी लीड स्‍टार्स के नाम के अलावा फिल्म से जुड़ी जरूरी जानकारी लिखी हुई थी।

कलंक 1940 के एपिक ड्रामा पर आधारित है। अभिषेक बर्मन द्वारा डायरेक्‍ट यह फिल्म एक साल बाद 19 अप्रैल 2019 को रिलीज होने वाली है। अभिषेक इससे पहले ‘2 स्‍टेट्स’ जैसी हिट फिल्म डायरेक्‍ट कर चुके हैं।

खबरों के मुताबिक ‘कलंक’ वही फिल्म है जिसका नाम पहले ‘शिद्दत’ रखा गया था। इस माधुरी से पहले श्रीदेवी को ऑफर किया गया था लेकिन उनके निधन के बाद ये फिल्म धकधक गर्ल की झोली में चली गई।

यह भी पढ़ें: प्रियंका चोपड़ा ने शादी पर तोड़ी चुप्पी, बताई मंगलसूत्र की सच्चाई

यह फिल्म अपने आप में काफी स्‍पेशल है क्‍योंकि इससे संजय दत्‍त और माधुरी का कमबैक हो रहा है। दोनों 21 साल बाद साथ में लौट रहे हैं। एक समय पर दोनों के बीच काफी नजदीकियां बढ़ चुकी थीं। लेकिन आगे चलकर हालातों ने दोनों को ऐसे मोड़ पर लाकर खड़ा कर दिया कि इनकी राहें 21 साल तक एक नहीं हो पाईं।

 

LIVE TV