सैफ बनें शेफ, टेस्टी ट्रेलर हुआ लॉन्च
मुंबई। सैफ अली खान की फिल्म शेफ का ट्रेलर लॉन्च हुआ है। इससे पहले फिल्म का फर्स्ट लुक लॉन्च हुआ था। बीते दिन, क्रिएटिव तरीके से फिल्म के ट्रेलर की जानकारी दी गई थी।
फिल्म शेफ का ट्रेलर काफी अच्छा है। ट्रेलर में सैफ अली खान, स्वर काम्बले, पद्मप्रिया, चंदलन रॉय संयाल लीड किरदार में नजर आए हैं।
यह भी पढ़ें: Video : New India बनाने के लिए गायकों ने दिलाया संकल्प, शुरु हुआ मोदी के महा-अभियान का आगाज़
सैफ अली खान की यह फिल्म साल 2014 की हॉलीवुड हिट फिल्म की हिंदी रिमेक है। फिल्म में बाप-बेटे में रिश्ते को और मजबूत होते दिखाया गया है। कहानी में प्यार, काम और रिश्तों पर जोर डाला गया है।
यह भी पढ़ें: लॉन्च हुआ ‘जुड़वा 2’ का इलेक्ट्रिक सॉन्ग, राजा और बप्पा की बॉन्डिंग देगी झटके
राजा कृष्णा मेनन द्वारा डायरेक्ट यह फिल्म पर्दे पर 6 अक्टूबर 2017 को रिलीज होने वाली है। इसी दिन ज़रीन खान की फिल्म अक्सर 2 भी रिलीज होने वाली है। फिल्म शेफ को भूषण कुमार ने प्रोड्यूस किया है।
‘शेफ’ की वजह से सैफ अपनी एक और फिल्म ‘कालाकंदी’ को समय नहीं दे पाए थे। शफ की वजह से कालाकंदी की शूटिंग जल्दी जल्दी निपटाई गई थी।