इस दिशा में बढ़े चीन के कदम, शुरू किया समुद्री परीक्षण

बीजिंग। घरेलू तकनीक से निर्मित चीन के प्रथम विमान वाहक पोत ने ‘लियाओनिंग’ प्रांत में रविवार को डालियान बंदरगाह से निकल कर समुद्री परीक्षण शुरू कर दिया है। यह चीन का दूसरा विमान वाहक पोत है तथा देश के एकमात्र विमान वाहक पोत ‘लियाओनिंग’ का उन्नत रूप है।

यह भी पढ़ें : इंडोनेशिया : 3 चर्च में आत्मघाती विस्फोट, 9 की मौत, 35 घायल

विमान वाहक पोत

लियोनिंग सोवियत युग के एडमिरल कुजनेत्सोव-श्रेणी का बहुभूमिका वाला पोत है।

यह भी पढ़ें : अमेरिका से बढ़ती दूरियों पर चीन ने खोला बड़ा राज़, कहा- हो रहा ये गंदा खेल

समुद्री परीक्षण में 70,000 टन के ‘टाइप 001ए’ विमान वाहक पोत की विश्वसनीयता और स्थिरता का परीक्षण किया जाएगा।

स्थानीय समुद्री प्राधिकरण ने रविवार अपराह्न से शुक्रवार अपराह्न तक सागर के डालियान तट पर प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित कर दिया है।

‘टाइप 001ए’ को पिछले साल अप्रैल में लांच किया गया था, जिसके जल्द से जल्द नौसेना में शामिल होने की उम्मीद है।

लांच होने के बाद से पोत पर निर्माण कार्य योजना के अनुसार चल रहा है।

देखें वीडियो :-

LIVE TV