वायुसेना का जगुआर एयरक्राफ्ट क्रैश, पायलट ने तोड़ा दम

जामनगर| भारतीय वायुसेना (आईएएफ) का जगुआर विमान मंगलवार को गुजरात में दुर्घटनाग्रस्त हो गया, इस हादसे में पायलट की मौत हो गई। आईएएफ प्रवक्ता ने कहा कि यह विमान नियमित प्रशिक्षण मिशन पर था कि सुबह 10.30 बजे यह जामनगर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

भारतीय वायुसेना (आईएएफ) का जगुआर

प्रवक्ता ने कहा, “पायलट एयर कमांडर संजय चौहान दुर्घटना के दौरान बुरी तरह से घायल हो गए और उन्होंने दम तोड़ दिया। “दुर्घटना की न्यायिक जांच के आदेश दिए गए हैं।

घटना के कारण का पता लगाने के लिए वायुसेना मुख्यालय ने कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी के आदेश दिए हैं। गुजरात में एक अधिकारी ने कहा, ‘नियमित उड़ान पर निकला विमान बरेजा गांव के समीप दुर्घटनाग्रस्त हो गया।’स्थानीय लोगों ने बताया कि विमान का मलबा गांव के बाहरी इलाके में दूर दूर तक बिखर गया।

यह भी पढ़े: साध्वी प्राची: यदि राममंदिर की जगह विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़े, तो होगी कैराना जैसी हालत

भारत ने 80 के दशक में दो स्कावड्रन जगुआर बिट्रेन से खरीदे थे। आपको बता दें कि भारतीय वायुसेना का जगुआर ट्रेनर एयरक्राफ्ट 3 अक्टूबर 2016 को राजस्‍थान के पोखरण के निकट क्रैश हो गया था। हालांकि  इस विमान के दोनों पायलट सुरक्षित बच गए थे। यह एयरक्राफ्ट दुश्मन की सीमा में जाकर मार करने की क्षमता रखता है।

LIVE TV