AIIMS प्रमुख की चेतावनी, इन हफ्ते में कोरोना की तीसरी लहर देगी दस्तक

दिल्ली एम्स के डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया ने कोरोना की तीसरी लहर को लेकर अलर्ट जारी किया है। उन्होंने कहा कि देश के कई बड़े हिस्सों में लॉकडाउन हटाया गया है। इसी के साथ ही देश के लिए सबसे बड़ी चुनौती है एक बड़ी आबादी का टीकाकरण करना है। देश की करीब 5 प्रतिशत आबादी को वैक्सीन की दोनों डोज दी जा चुकी है। सरकार का लक्ष्य इस साल के अंत तक देश में 130 करोड़ से अधिक लोगों के 108 करोड़ लोगों का टीकाकरण करना है।

इसी के साथ ही एम्स प्रमुख ने कहा, वैक्सीनेशन मुख्य चुनौती है। एक नई लहर के आने में आमतौर पर तीन महीने तक लग सकते हैं, लेकिन विभिन्न फैक्टर्स के आधार पर इसमें बहुत कम समय भी लग सकता है। कोविड प्रोटोकॉल के अलावा, हमें सख्त निगरानी रखने की जरूरत है।

एम्स प्रमुख ने कहा, पिछली बार हमने एक नया वैरिएंट देखा जो बाहर से आया और यहां डेवलप हुआ, इससे कोरोना के मामले तेजी से बढ़े। हम जानते हैं कि वायरस म्यूटेट होता रहेगा। हॉटस्पॉट्स में सख्त निगरानी की जरूरत है। उन्होंने कहा कि देश में कोरोना की तीसरी लहर अगले छह से आठ सप्ताह में आ सकती है।

LIVE TV