‘तिब्‍बतियों को देश में जगह है तो रोहिंग्‍याओं को क्‍यों नहीं’

असदुद्दीन औवेसीहैदराबाद : एआईएमआईएम के मुखिया असदुद्दीन औवेसी ने एक बार फिर शर्मनाक बयान दिया है। उन्होंने पीएम मोदी से पूछा है कि जब देश में तिब्‍बती शरणार्थी रह सकते हैं तो रोहिंग्‍या मुस्लिम क्‍यों नहीं रह सकते।

असदुद्दीन औवेसी का शर्मनाक बयान

औवेसी ने कहा, ‘जब तस्‍लीमा आपकी बहन बन गई तो ये रोहिंग्‍या आपके भाई क्‍यों नहीं बन सकते। जिनका सब कुछ लुट गया आज केंद्र सरकार उन्‍हें वापस भेज देना चाहती है।

प्रद्युम्न मर्डर केस में नया मोड़, बस कंडक्टर ने कहा- बेगुनाह हूं

औवेसी ने कहा कि मैं आपसे पूछना चाहता हूं कि किस कानून के तहत उन्‍हें वापस भेजेंगे। अगत आप संयुक्‍त राष्‍ट्र में भारत की स्‍थायी सदस्‍यता चाहते हैं तो क्‍या आप यूएन की ओर से शरणार्थी के रूप में दर्ज लोगों को  बाहर भेज देंगे।

पाकिस्तानी सैनिकों की गोलीबारी में बीएसएफ का जवान शहीद

औवेसी ने कहा कि तमिलनाडु में 65 हजार तमिल शरणार्थी हैं। अगर ये सच नहीं है तो असलियत बताइए। जब उन शरणार्थियों के दहशतगर्दी में लिप्‍त होने की खबर आई तो उन्‍हें एक कैंप से दूसरे कैंप में भेज दिया गया लेकिन वापस नहीं भेजा गया।

LIVE TV