भारत-नेपाल के बीच हुए आठ समझौते, पीएम मोदी बोले- हमारे संबंध हिमालय जितने पुराने

भारत-नेपाल के बीच समझौतेनई दिल्ली। नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा चार दिवसीय भारत दौरे पर है। गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात के बाद दोनों देशो के सड़क सुरक्षा, बिजली सहित आठ समझौतों पर हस्ताक्षर किये। पीएम मोदी और प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा के बीच रणनीति, द्विपक्षीय तथा क्षेत्रीय मुद्दों पर विस्तृत चर्चा के बाद इन समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए।

यह भी पढ़ें:- सिर्फ फैसले तक न रहें सीमित, जानें अपने 6 मौलिक अधिकार

शेर बहादुर देउबा के साथ प्रेस कांफ्रेस को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि हमारी साझेदारी के पहलूओं की समीक्षा करते हुए सकारात्मक बैठक हुई।  उन्होंने कहा कि नेपाल में भारत के सहयोग से कई तरह की विकास की योजनाएं चल रही है। नेपाल के विकास में भारत भी एक अहम साझेदार है। नेपाल के प्रधानमंत्री देउबा के साथ दोनों देशों की साझेदारी पर चर्चा की। मोदी ने कहा कि हम दोनों देशों के संबंध हिमालय के जितने पुराने हैं।

देउबा ने कहा कि नेपाल ‘कभी भी अपनी धरती से भारत-विरोधी गतिविधियां नहीं चलने देगा।  दोनों देशों के प्रधानमत्रियों ने साथ मिलकर कटईया-कौशा और रक्सौल-परवानीपुर अंतरराष्ट्रीय बिजली आपूर्ति लाइन का उद्घाटन किया।

बातचीत के दौरान मोदी ने रक्षा और सुरक्षा को द्विपक्षीय संबंधों का महत्वपूर्ण पहलू बताया। इससे पहले देउबा का राष्ट्रपति भवन में भव्य स्वागत किया गया था। प्रधानमंत्री राजकीय अतिथि के रूप में राष्ट्रपति भवन में ठहरे हैं।

यह भी पढ़ें:- कांग्रेस ने निजता के अधिकार पर सर्वोच्च न्यायालय के फैसले को सराहा

बता दें नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा भारत दौरे पर हैं। गुरुवार को उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। दोनों देशों के बीच सड़क, सुरक्षा, बिजली, पानी के कुल 8 समझौते हुए हैं।

देखें वीडियो:- 

LIVE TV