पुलिस कस्टडी में मरे सफाई कर्मचारी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई सामने, पुलिस का दामन निकला साफ़

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के आगरा पुलिस (Agra Police) के कस्टडी में दम तोड़ने वाले सफाई कर्मचारी अरुण वाल्मिकी (Arun Valmiki) की पोस्टमार्टम रिपोर्ट (Arun Valmiki Postmortem Report) सामने आई है। इस रिपॉर्ट से पुलिस के दामन पर लगे दाग साफ़ हो गए हैं। रिपोर्ट में पाया गया है कि सफाई कर्मचारी की मौत हार्ट अटैक से हुई थी, न कि हिरासत के दौरान पुलिस की पिटाई से।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आने के बाद आगरा के एसएसपी मुनिराज जी (SSP Muniraj G) ने बताया कि, “राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार, डॉक्टरों के पैनल द्वारा शव का पोस्टमार्टम किया गया। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के अनुसार, मौत का कारण हार्ट अटैक है। मामले की जांच अभी जारी है।” बता दें कि इस बीच वाल्मिकी समाज में फैलता रोष देख प्रशासन ने अरुण के परिजनों को 10 लाख रुपये मुआवज़ा देने की घोषणा की है। आर्थिक मदद के अलावा एक व्यक्ति को नौकरी देने का वचन भी दिया गया है। बता दें की मालखाने में हुई चोरी और आरोपी की हिरासत में हुई मौत के मामले में अभी तक 11 पुलिसकर्मियों को निलंबित किया जा चुका है।

एसएसपी मुनिराज जी ने मामले की पूरी जानकारी देते हुए बताया कि जब पुलिस चोरी के पैसों के तलाश में मंगलवार की रात सफाई कर्मचारी के घर पहुंची, तो उसकी अचानक तबियत ख़राब हो गई। उसे इलाज के लिए तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकत्सकों ने बताया कि उसकी मृत्यु हो चुकी है।

लगातार खबरों से अपडेट रहने के लिए टेलीग्राम पर जुड़ें

LIVE TV