आगरा: मुहर्रम जुलूस के दौरान ‘फिलिस्तीन के समर्थन में नारे लगाने’ के आरोप में 7 लोग गिरफ्तार

आगरा में बुधवार देर रात फतेहपुर सीकरी इलाके में मुहर्रम जुलूस के दौरान कथित तौर पर फिलिस्तीन समर्थक और इजरायल विरोधी नारे लगाने के आरोप में सात लोगों को गिरफ्तार किया गया। कथित घटना का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल होने के बाद ये गिरफ्तारियां की गईं।

पुलिस ने बताया कि जुलूस के उपलब्ध वीडियो क्लिप के आधार पर पहचाने गए अन्य आरोपियों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है। आगरा (ग्रामीण) के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) सोनम कुमार ने बताया, “हमने अब तक सात लोगों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने बुधवार शाम मुहर्रम जुलूस के दौरान आपत्तिजनक नारे लगाए थे। यह घटना उस समय हुई, जब फतेहपुर सीकरी के बुलंद दरवाजे पर एकत्र हुए शोक मनाने वाले लोग ताजिया दफनाने के लिए कर्बला की ओर जा रहे थे। रास्ते में वे एक घर के बाहर रुके और ऐसे नारे लगाए, जिससे शहर का सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ सकता था।”

जिस इलाके से जुलूस निकाला जा रहा था, वह मिश्रित आबादी वाला इलाका है। पुलिस अधिकारी ने कहा, “इस संबंध में किसी भी तरह की शरारत की संभावना को रोकने के लिए इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।”

सीकरी पुलिस चौकी के प्रभारी दिनेश कुमार ने फतेहपुर सीकरी पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराई है। डीसीपी ने कहा, “हमारी जांच जारी है और और भी गिरफ्तारियां होने की संभावना है। हमारी जांच पूरी होने के बाद आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराएं लगाई जाएंगी।”

LIVE TV