एशिया कप में भारत के सामने रखा अफगानिस्तान ने 253 रनों का टारगेट

दुबई। अफगानिस्तान ने यहां मंगलवार को दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे एशिया कप-2018 के सुपर-4 मैच में भारत के सामने 253 रनों का लक्ष्य रखा है। अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सलामी बल्लेबाज मोहम्मद शहजाद के शतक के दम पर निर्धारित 50 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 252 रनों का स्कोर खड़ा किया।

अफगानिस्तान

शहजाद ने अपनी शतकीय पारी में 116 गेंदों का सामना किया और 11 चौकों के अलावा सात छक्के लगाए। उनके अलावा मोहम्मद नबी ने 56 गेंदों में तीन चौके और चार छक्कों की मदद से 64 रनों की पारी खेली।

यह भी पढ़ेंः खामोश हो गई आंखों देखा हाल सुनाने वाली आवाज, नहीं रहें कमेंटेटर जसदेव सिंह

अफगानिस्तान ने सलामी बल्लेबाज मोहम्मद शहजाद के शतक के दम पर 50 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 252 रनों का स्कोर खड़ा किया। शहजाद ने अपनी शतकीय पारी में 116 गेंदों का सामना किया और 11 चौकों के अलावा सात छक्के लगाए. उनके अलावा मोहम्मद नबी ने 56 गेंदों में तीन चौके और चार छक्कों की मदद से 64 रनों की पारी खेली।

भारत के लिए रविंद्र जडेजा ने तीन विकेट लिए। कुलदीप यादव के हिस्से दो विकेट आए। खलील अहमद, पदार्पण कर रहे दीपक चहर और केदार जाधव ने एक-एक विकेट अपने नाम किए।

LIVE TV