Theaters: कोरोना की दूसरी लहर के बाद इस फिल्म से सिनेमाघरों में होगी दर्शकों की वापसी

इस हफ्ते ओटीटी पर जहां हिंदी सिनेमा(Theaters) की दो चर्चित फिल्म ‘भुज – द प्राइड ऑफ इंडिया’ और ‘शेरशाह’ मुकाबले के लिए तैयार हैं वही एक पंजाबी फिल्म ‘पुआड़ा’ ने भी इस मुकाबले में एंट्री मार दी हैं। यह फिल्म अब त्रिकोणीय बनाने की पूरी तैयारी कर रही है।

Ammy Virk and Sonam Bajwa starrer Punjabi film 'Puaada' to hit theatres  this Good Friday

लेकिन यह पंजाबी फिल्म ओटीटी प्लेटफार्म पर नहीं बल्कि सिनेमाघरों(Theaters) में रिलीज होने जा रही है, इस लिहाज से शुरुआती बढ़त भी इसी के खाते में जमा होती दिख रही है। सोने पर सुहागा ये है कि एमी विर्क और सोनम बाजवा स्टारर ये फिल्म दोनों की चौथी फिल्म है और हर बार जब वे स्क्रीन पर आए हैं तो उन्होंने एक के बाद एक हिट दी हैं।

‘पुआड़ा’ एक पंजाबी शब्द है जिसका अर्थ है पंगा या झगड़ा। ट्रेलर देख कर साफ़-साफ़ पता चल रहा हैं कि ‘पुआड़ा’ एक कॉमेडी, मनोरंजन, रोमांस से भरी फिल्म है। ऐसे में फिल्म के बारे बात करते हुए एमी कहते हैं, “फिल्म ‘पुआड़ा’ दो घंटे के लिए अपनी सारी चिंताओं को भूल जाने और सिनेमाघरों में हंसी-मज़ाक का मजा लेने के लिए एकदम सही मौका है।” वही फिल्म के बारे में सोनम बाजवा कहती हैं कि, “हमारी केमिस्ट्री नेचुरल है और स्क्रीन पर जादू चलाती है। हमारी पहली फिल्म से ही एमी और मुझे एक दूसरे के साथ हमेशा से सहज सहजता मिली है और यही दर्शकों को पसंद है।”

एमी विर्क और सोनम बाजवा की इस रोमांटिक जोड़ी में ट्वीस्ट यानी कि ‘पुआड़ा’ तब होता है जब एमी का किरदार अप्रत्याशित रूप से शादी से पीछे हट जाता है और उसके बाद उनके और उनके परिवारों के बीच झगड़े शुरू हो जाते हैं। जब मुख्य जोड़ी से पूछा गया कि वास्तव में इस परेशानी का कारण क्या है तो दोनों ने एक साथ कहा, “यह सरप्राइज है जिसका राज स्क्रीन पर ही खुलेगा।”

बता दे अक्षय कुमार, वाणी कपूर, लारा दत्ता और हुमा कुरैशी स्टारर ‘बेलबॉटम’ 19 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है और उससे पहले कोई डेढ़ साल बाद यह पंजाबी फिल्म भी बड़े पर्दे पर प्रदर्शित होने जा रही है।

यह भी पढ़े: The Empire Trailer: भारत में मुगलों का क्यों हुआ आगमन? देखिये इस मेगा बजट सिरीज़ में

LIVE TV