The Empire Trailer: भारत में मुगलों का क्यों हुआ आगमन? देखिये इस मेगा बजट सिरीज़ में

डिज़नी प्लस हॉटस्टार की अपकमिंग सिरीज़ ‘द एम्पायर'(The Empire) का ट्रेलर आउट हो गया है। दो मिनट से अधिक लंबे ट्रेलर में अभिनेता कुणाल कपूर को मुगल सम्राट ज़हीर उद-दीन मुहम्मद बाबर के रूप में दिखाया गया है और अपने वंश और यहां तक ​​कि अपने जीवन की रक्षा के लिए दुश्मनों और विशाल सेनाओं के खिलाफ उनकी लड़ाई है।

Hotstar Specials The Empire | Official Trailer | All Episodes Streaming  August 27 - YouTube

यह एक चर्चित कहानी है जो भारत में मुगलों के आगमन की होगी। बाबर सिंधु नदी के इस पार क्यों आया? क्या ये उसके आक्रांता होने की पहली निशानी थी या कि वह वाकई अपने ही साम्राज्य में चारों तरफ से घिर चुका था? क्या उसने अपना तख्त बचाने के लिए अपनी बहन को अपने दुश्मन के हवाले कर दिया था? क्या है भारत में हमेशा एक आततायी के रूप में देखे गए बाबर की असली राम कहानी? ऐसे तमाम सवालों का जवाब आठ एपीसोड की मेगा बजट सीरीज ‘द एम्पायर’ में मिलेगा।

यह भी पड़े: The Empire से डेब्यू कर रही दृष्टि धामी का पहले लुक आउट, शाही अंदाज़ में नज़र आई

‘The Empire’ का ट्रेलर आज यानि शनिवार को रिलीज़ हुआ हैं। ट्रेलर देखकर वाकई लगता हैं कि यह एक मेगा बजट सीरीज है। ट्रेलर के अधिकतर दृश्य स्पेशल इफेक्ट्स के सहारे तैयार किए गए हैं और इनके प्रकाश संयोजन की असली परीक्षा इन दृश्यों को आंखों को रिझा पाने की होगी। ट्रेलर का बैकग्राउंड म्यूजिक और स्टंट कोरियाग्राफी ‘बाहुबली’ सीरीज की फिल्मों की याद दिलाते हैं।

The Empire Trailer – Latest News Information updated on August 07, 2021 |  Articles & Updates on The Empire Trailer | Photos & Videos | LatestLY

बता दे इस ऐतिहासिक सिरीज़ में अभिनेता शबाना आज़मी, दृष्टि धामी, डिनो मोरिया, आदित्य सील, साहेर बंबा और राहुल देव लीड रोल में नज़र आएंगे। निखिल आडवाणी द्वारा निर्मित, यह मिताक्षरा कुमार के निर्देशन में पहली फिल्म है, जिन्होंने महाकाव्य गाथा की पटकथा का सह-लेखन भी किया है। इस सीरीज की स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 27 अगस्त से शुरू होगी।

LIVE TV