भारतीय नोटों पर अरविंद केजरीवाल के बाद कांग्रेस और BSP ने रखी नई मांग

दिल्ली के मुख्यंत्री अरविंद केजरीवाल की भारतीय करेंसी पर लक्ष्मी गणेश की तस्वीर लगाने की मांग के बाद अब सियासत तेज हो गई है। अरविंद केजरीवाल के बाद बसपा और कांग्रेस ने अपनी मांग रखी है।

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के एक बयान के बाद नोटों पर फोटो की मांग तेज हो गई है। उन्होंने नोटों पर मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की तस्वीर लगाने की मांग रखी थी। जिसके बाद कांग्रेस नेता मनीष तिवारी का बयान सामने आया है। अब इस मामले में बसपा (BSP) के ओर से एक नई मांग रखी गई है।

दरअसल, बसपा प्रमुख मायावती के भतीजे आकाश आनंद ने बुधवार को एक ट्वीट कर नोटों पर फोटो को लेकर एक नई मांग रख दी. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, “हिल्टन यंग कमीशन के समक्ष बाबासाहेब डॉ भीमराव अंबेडकर द्वारा निर्धारित और प्रस्तुत दिशानिर्देशों के अनुसार एक अप्रैल 1935 को भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) अस्तित्व में आया था. इसलिए अगर किसी की तस्वीर होनी ही है तो वो बाबासाहेब की तस्वीर होनी चहिए भारतीय करेंसी पर.”

क्या बोले केजरीवाल?
26 अक्टूबर को अरविंद केजरीवाल ने कहा था, “दिपावली के पूजन के दौरान मन में एक भाव आया भारतीय करेंसी के ऊपर मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की तस्वीर हो. हालांकि मैं ये नहीं कह रहा है कि ये करना मात्र से केवल अर्थव्यवस्था सुधरेगी, उसके लिए बहुत सारे उपाय की जरूरत है. लेकिन उन उपायों का फल तब मिलता है, जब देवी-देवताओं का आशीर्वाद होता है.”

इसके बाद कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने भी ट्वीट कर एक मांग रखी दी. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, “नए नोटों की श्रृंखला पर डॉ बाबा साहब अंबेडकर की तस्वीरें क्यों नहीं? एक तरफ महान महात्मा और दूसरी ओर डॉ अंबेडकर. अहिंसा, संविधानवाद और समतावाद एक अद्वितीय संघ में विलीन हो रहे हैं जो आधुनिक भारतीय प्रतिभा को पूरी तरह से जोड़ देगा.” एक तरह से मनीष तिवारी ने अपने बयान के जरिए बसपा की मांग को रखा है।

सीएम केजरीवाल की भारतीय नोटों पर लक्ष्मी गणेश की तस्वीर लगाने की अपील, बीजेपी ने दिया ये जवाब

LIVE TV