सीएम केजरीवाल की भारतीय नोटों पर लक्ष्मी गणेश की तस्वीर लगाने की अपील, बीजेपी ने दिया ये जवाब

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal ) ने केंद्र सरकार से अपील की है कि भारतीय करेंसी पर महात्मा गाँधी के साथ ही लक्ष्मी-गणेश की फोटो लगाई जाए।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अपील के बाद अब अलग अलग देशों की करेंसी की चर्चा हो रही है. अब मांग है कि भारतीय करेंसी पर हिंदू धर्म के देवी-देवताओं की तस्वीर होनी चाहिए. इस मांग का एक वर्ग समर्थन करता है तो कई लोग इसका विरोध भी कर रहे हैं. भारत में आज भले ही करेंसी के नोट पर भगवान गणेश और भगवान लक्ष्मी की तस्वीर लगाने की मांग हो रही है, लेकिन दुनिया में एक देश ऐसा है, जहां पहले से नोट पर गणेश जी की फोटो लगी है. हैरानी की बात ये है कि इस देश की 80 फीसदी से ज्यादा आबादी इंडोनेशिया की है

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार से मांग की है कि हमें अपनी करेंसी पर भगवान गणेश और मां लक्ष्मी की फोटो छापनी चाहिए. केजरीवाल की मांग है कि नोट के एक तरफ ‘गांधी जी’ की तस्वीर को बरकरार रखते हुए दूसरी तरफ लक्ष्मी जी की फोटो लगाई जाने चाहिए. इसके साथ ही केजरीवाल ने इसका विरोध होने से पहले ही उस देश के बारे में बताया, जहां 85 फीसदी जनसंख्या मुस्लिम है, लेकिन नोट पर गांधी की तस्वीर है.

यह नोट इंडोनेशिया की करेंसी का हिस्सा है. इंडोनेशिया में एक नोट है, जिसपर गणेश जी की तस्वीर लगी है. बता दें कि इंडोनेशिया एक मुस्लिम देश है. 85 फीसदी से ज्यादा मुस्लिम हैं. यहां 2 फीसदी से भी कम हिंदू हैं, लेकिन गणेश जी की तस्वीर छपी हुई है. केजरीवाल ने भी इंडोनेशिया का उदाहरण दिया है और नोट पर गणेश जी की तस्वीर लगाने की मांग की है.

https://twitter.com/BJP4India/status/1585187438590275584?s=20&t=CFQmL2Wb9TKGksDCNZSd0w

भाजपा के प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा, ‘दिवाली लक्ष्मी जी और गणेश जी का पर्व है और दिवाली मनाने पर जेल में डालने की धमकी देने वाला व्यक्ति आज किस प्रकार का यू-टर्न ले रहे हैं ये हम देख रहे हैं।’ उन्होंने आगे बोलते हुए कहा, ‘अरविंद केजरीवाल जो थोड़े दिन पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कह रहे थे कि अगर गलती से आपने दिवाली मना ली तो आपको जेल में डाला जाएगा, आज वे अचानक लक्ष्मी जी और गणेश जी के विषय में बोलते हुए पाए जा रहे हैं।’

LIVE TV