लखनऊ की बजाय बेंगलुरु की शोभा बढ़ायेगा एयरो इंडिया शो, फरवरी 2019 में होगा आयोजन

बेंगलुरू| एशिया की सबसे बड़ी विमानन प्रदर्शनी (एविएशन एग्जिबिशन) में शुमार ‘एयरो इंडिया’ के आयोजन स्थल को लेकर चली आ रही कशमाकश अब खत्म हो गई है।

लखनऊ की बजाय बेंगलुरु की शोभा बढ़ायेगा एयरो इंडिया शो, फरवरी 2019 में होगा आयोजन

रक्षा मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि द्विवार्षिक एयर शो ‘एयरो इंडिया 2019’ का आयोजन 20 से 24 फरवरी 2019 में बेंगलुरू में होगा। मंत्रालय की ओर से जारी बयान के मुताबिक, “सरकार ने 20 से 24 फरवरी 2019 तक बेंगलुरू में एयरो इंडिया शो आयोजित करने का फैसला किया है।”

यह भी पढ़े:  मिलावट करने वालों की अब खैर नहीं, सीएम योगी ने दिए सख्त कार्रवाई के आदेश

इस पांच दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन भारतीय वायुसेना (आईएएफ) के येलहंका सैन्यअड्डे पर किया जाएगा।

बयान के मुताबिक, इस एयरो शो में वैश्विक और भारतीय एयरोस्पेस की प्रौद्योगिकीयों और उत्पादों को पेश किया जाएगा।

LIVE TV