पीएसी के दो जवानों पर हमले के बाद प्रशासन का दिखा अलर्टनेस, सीएम आवास पर CRPF के दो प्लाटून तैनात

दिलीप कुमार

गोरखनाथ मंदिर पर हाल ही में एक सिपाही पर हुए हमले के बाद सीएम योगी के सुरक्षा दस्ते को मजबूत करने के इरादे से सीआरपीएफ की तैनाती की गई है।

यूपी सीएम आवास पर सीआरपीएफ के दो प्लाटून को तैनात कर दिया गया है। पहले पीएसी और जिला पुलिस के हाथ में सुरक्षा की जिम्मेदारी थी। लोगो का मानना है कि गोरखनाथ मंदिर पर हुए हमले के बाद प्रशासन की ओर से यह निर्णय लिया गया है।

वहीं गोरखनाथ मंदिर पर बुलेट प्रूफ मोर्चा को सुरक्षा की जिम्मेदारी दी गई है। इसके साथ ही गोरखनाथ मंदिर और लखनऊ सीएम आवास के सुरक्षा को लेकर सुरक्षा इकाईया सतर्क हो गई हैं।

आपको बता दें कि हाल ही में गोरखनाथ मंदिर के समीप तैनात पीएसी के दो सिपाहियों पर एक सख्स ने धारदार हथियार से हमला कर उन सिपाहियों को घायल कर दिया था। इस घटना के बाद प्रशासन ने इस आतंकी घटना मानकर इस मामले की जांच एटीएस को सौंप दी है। वर्तमान में हमला के दौरान पकड़े गए आरोपी मुर्तजा से लखनऊ मुख्यालय पर पूछताछ जारी है।

अबतक पूछताछ से जो खुलासे हुए हैं, उसके अनुसार मर्तजा का तार कट्टरपंथ इंटरनेशनल इस्लामिक फोरम से जुड़ा पाया गया है। इसके साथ ही वह जिहादी वीडियो देखता था, जिसकी अभी जांच चल रही है।

गौरतलब है कि गोरखनाथ मंदिर नाथ संप्रदाय की सर्वोच्च पीठ है और उत्तर प्रदेश के सीएम इस पीठ के महंत हैं।

LIVE TV