
रिपोर्ट- कपिल सिंह
बुलंदशहर। बदायूं में पटाखा फैक्ट्री में रखे विस्फोटक के धमाके से होने वाले हादसे के बाद बुलंदशहर प्रशासन ने पटाखा बनाने वाली अवैध फैक्ट्रियों पर कार्यवाही करने के लिए पूरी तरह कमर कस ली है।

बुलंदशहर के डिबाई और सिकन्द्राबाद एसडीएम ने अपने-अपने तहसील क्षेत्र में अवैध पटाखा फैक्ट्रियों के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर अवैध फैक्ट्रियों का भंडाफोड़ किया।
जहां डिबाई एसडीएम ने दानपुर में चलने वाली फैक्ट्रियों पर छापा मारा तो वहीं सिकन्द्राबाद एसडीएम ने क्षेत्रीय अधिकारी और कोतवाली प्रभारी अवनीश गौतम के साथ तिल बेगमपुर गाँव के बीचों-बीच चालई जा रही पटाखा बनाने वाली अवैध फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। प्रशासन का दावा है कि ये फैक्ट्री बिना किसी लाइसेंस के ही यहां चालई जा रही थी, जबकि यहां भारी मात्रा में विस्फोटक भी पाया गया है।
दरअसल बदायूं में विस्फोटक से होने वाले हादसे के बाद बुलंदशहर डीएम अनुज कुमार झा ने सभी एसडीएम को अवैध फैक्ट्रियों पर तुरन्त कार्यवाही करने के स्पष्ट निर्देश दिए हैं जिसके बाद सिकन्द्राबाद एसडीएम वेदप्रकाश, सीओ विक्रम सिंह, और सिकन्द्राबाद कोतवाली प्रभारी अवनीश गौतम ने आज तिल बेगमपुर में पटाखे की अवैध फैक्ट्री पकड़ी है।
ट्रक ड्राइवर की एक गलती ने बाइक सवार 3 युवकों की जान ली
यहां ये भी गौरतलब है कि तिल बेगमपुर गांव में कुछ दिन पहले भी घर में रखे विस्फोटक की वजह से हुए धमाके में दो लोगों को जान गवानी पड़ी थी। हालांकि पुलिस ने रिहायशी इलाके में चालई जा रही इस फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए यहां से लगभग 300 किलो विस्फोटक बरामद किया है। जबकि पुलिस टीम को यहां भारी मात्रा में बने अधबने पटाखे भी मिले हैं। पुलिस ने एक युवक को मौके से गिरफ्तार कर लिया है जबकि 3 लोग मौके से फरार बताए जा रहे हैं।
 
 





