सपना चौधरी के शो के टिकट पर छपवाई योगी की फोटो, बनी गले की हड्डी
लखनऊ। हरियाणा की मशहूर डांसर और बिग बॉस-11 में अपना जलवा बिखेर चुकी सपना चौधरी के शो का आयोजन राजधानी से सटे कानपुर में होने से उत्तर प्रदेश की राजनीति में भूचाल आ गया है।
सपना चौधरी के शो का आयोजन यौन रोगों के मशहूर डाक्टर आनन्द झा ने करवाया था। डाक्टर आनन्द झा को हाल ही में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा उनके कार्यों के लिए सम्मानित किया गया था। लेकिन शो को लेकर अब बवाल खड़ा होता नजर आ रहा है।
सपना के शो के आयोजन का मकसद डाक्टर आंनद झा को मिले सम्मान के लिए जश्न मनाने के साथ ही पूरे कानपुर में ख्याति का विस्तार करना था शायद इसीलिए हाल ही में बिग बॉस में धूम मचाने वाली और सेलेब्रिटी का ओहदा संभाल रही सपना चौधरी को मोटी रकम अदा करके शो के लिए बुलाया गया था।
दरअसल, मुख्यमंत्री से सम्मान पाने की ख़ुशी में डाक्टर साहब ने जश्न मनाने का मन बनाया था। जश्न मनाने के लिए उन्होंने सपना चौधरी के शो का सहारा लिया जिनको उत्तर प्रदेश मे काफी पसंद किया जाता है।
डाक्टर आनन्द झा से गलती ये हुई कि उन्होंने शो के टिकट पर योगी आदित्यनाथ से सम्मान पाने के दौरान खिंचाई गयी अपनी फोटो का इस्तेमाल कर लिया जो अब उनके लिए गले की हड्डी बन गयी है जो न उगलते बन रही है न ही निगलते।
भीड़ जुटाने के लिए जो टिकट और पास तैयार किए गए थे उसमें सीएम योगी और डॉक्टर झा की तस्वीर भी छापी गई थी जिसमे वो मुख्यमंत्री के साथ सम्मान प्राप्त कर रहे हैं। फोटो के साथ लिखा गया कि माननीय श्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा डॉ। आनंद झा साहब को आयुर्वेद के क्षेत्र में योगदान के लिए सम्मानित किया गया।
यह बात भाजपा नेताओं को नागवार गुजरी। उन्होंने इसे आपत्तिजनक करार देते हुए कहा कि वे इस मामले पर जांच कराएंगे। भाजपा नेताओं ने कहा कि किसी आइटम गर्ल कार्यक्रम का आयोजन कराने की समाज इजाजत देता है तो इसमें कुछ गलत नहीं है मगर सीएम साहब की तस्वीर का इस प्रकार के कार्यक्रम में इस्तेमाल में करने की हम कड़ी निंदा करते हैं और कड़ी कार्यवाही की मांग करते हैं।
आपको बता दें कि जिस ग्राउंड पर इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया उसे कानपुर नगर निगम ने ही आयोजकों को उपलब्ध कराया था और इस इलाके से नगर निगम की मेयर भाजपा की प्रमिला पांडेय हैं।
भाजपा नेताओं का कहना है कि संगठन के नेताओं और मंत्रियों की नाराजगी को देखते हुए कानपुर प्रशासन को पत्र लिखकर इस मामले में जांच की मांग की जाएगी।