VIDEO : आदित्य ने कंगना के साथ की थी मारपीट, इस चश्मदीद ने किया खुलासा

आदित्य को कंगनामुंबई : बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत इन दिनों लाइमलाइट में बनी हुई हैं. रजत शर्मा के आपकी अदालत में दिए गए इंटरव्यू में कंगना ने कई खुलासे किए. ऋतिक-कंगना विवाद के बाद कंगना और आदित्य पंचोली के रिश्ते ने भी सुर्खियां बटोरी हैं. लेकिन अब कंगना-आदित्य की कहानी में नया ट्विस्ट आया है. एक शख्स ने आदित्य को कंगना के साथ मारपीट करते हुए देखा है और इस शख्स का वीडियो वायरल हो रहा है.

इस इंटरव्यू में कंगना ने पूरी इंडस्ट्री पर कई सवाल खड़े किए. साथ ही अपने लव रिलेशनशिप के बारे में भी धमाकेदार खुलासे किए. ऐसा ही एक खुलासा कंगना ने आदित्य के बारे में भी किया, जिसके जवाब में आदित्य ने कंगना को पागल तक कह दिया.

यह भी पढ़ें : स्कारलेट जोहांसन ने सुलझाई कानूनी लड़ाई, दाखिल की तलाक की अर्जी

कंगना ने कहा था कि आदित्य ने उनके साथ दुराचार किया है. लेकिन आदित्य ने इस बात को झूट बताते हुए उनसे सबूत मांगा था. अब एक चश्मदीद सामने आया है, जो इस बात की गवाही दे रहा है कि आदित्य ने कंगना के साथ ऐसा किया है.

“गुरप्रीत सिंह आनंद”  नाम के शख्स ने गवाही दी है और कहा है की उन्होंने आदित्य को कंगना पर हाथ उठाते हुए देखा और वह कंगना से बहुत बुरी तरह पेश आ रहा था. गुरप्रीत ने कहा कि कंगना को इस बारे में एफ आई आर दर्ज करानी चाहिए और वह कोर्ट में गवाही देने के लिए तैयार हैं.

 

LIVE TV