राधिका मदान टोरंटो फिल्मोत्सव में पदार्पण को लेकर उत्साहित

मुंबई| अभिनेत्री राधिका मदान अपनी फिल्म ‘मर्द को दर्द नहीं होता’ के टोरंटो अंतर्राष्ट्रीय फिल्मोत्सव (टीआईएफएफ) में जाने पर उत्साहित हैं। ‘मर्द को दर्द नहीं होता’ को टीआईएफएफ 2018 में वर्ल्ड प्रीमियर के लिए चुना गया है।

radhika

राधिका ने कहा, “एक नवोदित अभिनेत्री के तौर पर मैं टोरंटो में ऐसे प्रतिष्ठित फिल्मोत्सव में शामिल होने के लिए बहुत उत्साहित हूं। फिल्म के वैश्विक प्रसारण और उन दर्शकों से प्रतिक्रिया मिलने का अनुभव बहुत शानदार होगा।”

विशाल भारद्वाज की ‘पटाखा’ से बॉलीवुड में पदार्पण कर रहीं राधिका ने कहा, “यह मेरे करियर का बहुत मजेदार समय है, जब मेरी दो फिल्में लगातार रिलीज हो रही हैं। यह सपने जैसा है।”

radhika

‘मर्द को दर्द नहीं होता’ एक ऐसे आदमी की कहानी है जिसे दर्द नहीं होता। ‘आरएसवीपी फिल्म्स’ की फिल्म का निर्देशन वसन वाला ने किया है। फिल्म की स्क्रीनिंग टीआईएफएफ में अगले सप्ताह की जाएगी।

ये भी पढ़े:-हनुमान जी के 108 नामों में से 12 प्रसिद्ध नाम जपने से बनेंगे सारे बिगड़े हुए काम

फिल्म में अभिमन्यु दासानी भी हैं। अभिमन्यु ‘मैंने प्यार किया’ फेम भाग्यश्री के बेटे हैं।

टीवी कार्यक्रम ‘मेरी आशिकी तुम से ही’ की सफलता के बाद अभिनेत्री राधिका मदान ने बॉलीवुड पर ध्यान केंद्रित करने के लिए छोटे पर्दे से दूरी बनाने की पहले ही सोच चुकी थी।

LIVE TV