‘मेड इन चाइना’ की शूटिंग मजेदार होगी : राजकुमार राव

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव ने अपनी अगली फिल्म ‘मेड इन चाइना’ में अभिनेत्री मौनी रॉय और बोमन ईरानी का स्वागत करते हुए कहा कि इस फिल्म की शूटिंग मजेदार रहने वाली है।

made-in-china

राजकुमार ने गुरुवार को ट्वीट कर कहा, “‘मेड इन चाइना’ बड़ी और बेहतर हो गई है। मौनी रॉय और बोमन ईरानी सर का स्वागत है। यह यात्रा मजेदार रहने वाली है।

फिल्म में मौनी राजकुमार की पत्नी की भूमिका में हैं। फिल्म का निर्देशन गुजराती निर्देशक मिखाइल मुसाले करेंगे।

‘मेड इन चाइना’ की शूटिंग सितंबर में मुंबई में शुरू होगी और इसके बाद इसकी शूटिंग गुजरात और चीन में भी होगी।

इस फिल्म के साथ गुजराती निर्देशक मिखिल मुसेल बॉलिवुड में अपना डेब्यू करेंगे। यह फिल्म अहमदाबाद और चीन में शूट की जाएगी। इस फिल्म के अगले साल की शुरुआत में रिलीज होने की संभावना है।

made-in-china

मिखिल मुसेल को 2016 में आई थ्रिलर ड्रामा फिल्म ‘रॉंग साइड राजू’ को बेस्ट फीचर फिल्म इन गुजराती का नेशनल अवॉर्ड भी मिल चुका है।

हाल ही में राज कुमार राव की फिल्म ‘स्त्री’ का ट्रेलर वीडियो रिलीज हुआ हैं। महज कुछ घंटों में इस ट्रेलर को 22 लाख से ज्यादा बार यूट्यूब पर देखा गया। मैडौक फिल्मस के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया 2 मिनट 50 सेकंड का यह ट्रेलर कभी आपको डराता है तो कभी आपको हंसाता है।

ये भी जाने:-इस बीज में छुपे हैं सेहत के कई राज, चेहरे पर भी बनेगी चमक

नया सॉन्ग ‘मिलेगी मिलेगी’ कइ पहली झलक सामने आई हैं। सॉन्ग में राज कुमार राव के साथ श्रद्धा कपूर राजस्थानी पोषक पहने डांस करते नजर आये हैं। ‘स्त्री’ 31 अगस्त को रिलीज होगी।

LIVE TV