फिल्म ‘फन्ने खां’ के प्रमोशन के दौरान अभिनेता अनिल कपूर ने खोला राज़

मुंबई।  बॉलीवुड अभिनेता अनिल कपूर इन दिनों फिल्म ‘फन्ने खां’ के प्रचार में व्यस्त है.फिल्म के प्रमोट करने वे टीवी शो ‘फिर भी दिल है हिंदुस्तानी’ सेट पर गये और वह एक बड़ा खुलासा किया उन्होंने बताया कि बैकग्राउंड डांसर के रूप में करियर की शुरुआत की थी।

anil kapoor

छोटे पर्दे पर फिल्म का प्रमोशन करना एक आम बात हो गयी हैं। मीका सिंह, बादशाह और सुनिधि चौहान के रियलिटी शो रियलिटी शो ‘फिर भी दिल है। हिंदुस्तानी 2’ पर अनिल कपूर भी पहुचें. जहाँ उन्होंने बताया कि बैकग्राउंड डांसर के रूप में करियर की शुरुआत की थी।

ये भी पढ़ें:-भाजपा के फेसबुक पेज पर रिलीज़ हुआ ट्रेलर, शाम 7 बजे होगी फिल्म राष्ट्रपति भवन में स्क्रीनिंग

उन्होंने अपने संघर्ष के दिनों को याद करते हुए कहा, “ज्यादातर लोग नहीं जानते कि मैंने वर्ष 1979-80 में बैकग्राउंड डांसर के रूप में करियर की शुरुआत की थी।”

AnilKapoor

कुछ हिंदी, तेलुगू और कन्नड़ फिल्मों में छोटी भूमिका निभाने के बाद उन्होंने वर्ष 1983 में ‘वो सात दिन’ में एक अभिनेता के रूप में अपनी शुरुआत की थी।

उन्होंने उन दिनों के बारे में कहा, “मैंने अपना अभिनय कोर्स पूरा किया लेकिन मुझे कोई काम नहीं मिला, एक शो था जिसकी शूटिंग विदेश में होने वाली थी। इस शो में जरीना वहाब जी, पद्मिनी कपिला, हेमंत कुमार साहब और नूतन जी थे। जब वे शूटिंग के लिए विदेश जाने को तैयार थे, तो उन्हें कुछ बैकग्राउंड डांसर्स की जरूरत थी। मैं बैकग्राउंड डांसर के तौर पर वहां गया और मुझे उस समय एक शो के 15 पाउंड मिलते थे।”

उन्होंने कहा, “मैं उन सभी का शुक्रगुजार हूं, जिन्होंने मुझे काम का मौका दिया।”

LIVE TV