अभी भी ‘बेहद ख़राब’ है Delhi में प्रदूषण का स्तर, AQI 305 की गई दर्ज, जानें- NCR का हाल

दिवाली के बाद से ही राजधानी दिल्ली में प्रदूषण चरम पर है। हालत इतनी ज़्यादा सीरीयस हो गई की स्कूलों को भी बंद करना पड़ा। रविवार (5 दिसंबर) को दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (Air Quality Index) गंभीर श्रेणी में दर्ज किया गया है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) में दर्ज किए गए आंकड़े-

दिल्ली में AQI 305

फ़रीदाबाद में AQI 296

ग़ाज़ियाबाद में AQI 288

नोएडा में AQI 273

गुरुग्राम में AQI 174

आपको बता दें की 0 से 50 के बीच AQI को ‘अच्छा, 51 से 100 AQI को ‘संतोषजनक, 101 से 200 AQI को ‘मध्यम’, 201 से 300 AQI को ‘खराब’, 301 से 400 AQI को ‘बहुत ख़राब’ और 401 से 500 तक के AQI को ‘गंभीर’ माना जाता है।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) की मानें तो ‘दिल्ली में न्यूनतम तापमान रविवार (5 दिसंबर) को मौसम के सामान्य से 2 डिग्री अधिक, 11.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।’ मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक,  ‘सुबह 08:30 बजे हवा में नमी का स्तर 95 प्रतिशत दर्ज किया गया। अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहने का अनुमान है। रविवार (5 दिसंबर) शाम या रात तक आंशिक तौर पर बादल छाए रहने और हल्की बारिश होने की संभावना है।’

यह भी पढ़ें – दिल्ली में ओमिक्रोन का पहला मामला आया सामने, देश में अब पांच मामलों की पुष्टि

LIVE TV