जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर दुर्घटना, 7 अमरनाथ तीर्थयात्री घायल

जम्मू। जम्मू एवं कश्मीर के रामबन जिले में बुधवार को जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर एक दुर्घटना में सात अमरनाथ तीर्थयात्री घायल हो गए।

जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि कश्मीर घाटी में तीर्थयात्रियों को ले जा रहा एक वाहन जम्मू एवं कश्मीर के चंदरकोटे इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। घायलों को अस्पतालों में भर्ती करा दिया गया है।

यह भी पढ़ेंः दिल्ली पर SC का बड़ा फैसला, LG को झटका वहीं केजरीवाल की बड़ी जीत

वहीं, मंगलवार को गंदरबाल जिले के बालटाल मार्ग में भूस्खलन के बाद पांच तीर्थयात्रियों की मौत हो गई थी।

खराब मौसम के कारण बुधवार को अधिकारियों ने बालटाल और पहलगाम आधार शिविर दोनों से गुफा की ओर जाने वाले तीर्थयात्रियों को रोक दिया है।

LIVE TV