फरार सपा विधायक इरफान सोलंकी ने किया सरेंडर, फर्जी दस्तावेज लगाकर प्लाट कब्जाने का आरोप

कानपुर के सीसामऊ विधानसभा सीट से विधायक इरफान सोलंकी ने आखिरकार शुक्रवार को पुलिस कमिश्नर आवास पर सरेंडर कर दिया, विधायक इरफान सोलंकी एक महिला को धमकाने और फर्जी दस्तावेज लगाकर उसका प्लाट कब्जाने का आरोप है। पुलिस कमिश्नर के आवास पर सपा विधायक के साथ उनके भाई रिजवान सोलंकी भी सरेंडर के लिए पहुंचे। पुलिस ने इन दोनों को हिरासत में लेकर मामले की जांच आगे बढ़ा दी है, इस दौरान सपा विधायक रूमी हसन और अमिताभ बाजपेई भी मौजूद रहे।

थोड़ी देर में होगा मेडिकल टेस्ट
इरफान सोलंकी के परिवार ने भी आत्मसमर्पण के लिए कमिश्नर से बात की थी, कमिश्नर से इरफान की मां और परिवार ने सुरक्षा की बात कही थी, सूत्रों के अनुसार रिमांड में लेने के बाद पुलिस अब उससे पूछताछ करेगी। इरफान और रिजवान को पुलिस लाइन ले जाया गया है. पुलिस लाइन से इरफान और रिजवान को ले जाकर मेडिकल कराया जाएगा, उनके खिलाफ जाजमऊ थाने में आगजनी और धमकी देने का आरोप है।

इसी मामले में उनकी गिरफ्तारी हुई है. महिला के घर आगजनी की घटना के बाद से ही सपा विधायक फरार चल रहे थे, कुछ दिन पहले इरफान सोलंकी के खिलाफ एक और केस दर्ज किया गया था।कानपुर के ज्वांइट सीपी आनंद प्रकाश तिवारी के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार फर्जी आधार कार्ड बनाने के संबंध में ये केस दर्ज हुआ था। जिसमें इस्तेमाल किए गए कंप्यूटर, लैपटॉप और प्रिंटर भी जब्त किए गए थे. उनके मुताबिक, कार्ड अशरफ अली के नाम पर बनाई गई थी लेकिन उसमें इरफान सोलंकी की तस्वीर थी ।

LIVE TV