भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों का नंबर वन निर्यातक बनने की क्षमता : नितिन गडकरी

इलेक्ट्रॉनिक वाहनोंनई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने शुक्रवार को कहा कि गुणवत्तायुक्त उत्पाद और नई प्रौद्योगिकीयों में शोध देश को इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) उद्योग में दुनिया का नंबर एक निर्यातक बना सकता है। सड़क परिवहन व राजमार्ग, पोत परिवहन और जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण मंत्री गडकरी ने शुक्रवार को पांचवे ‘ईवी एक्सपो 2017’ का यहां उद्घाटन करते हुए यह बातें कही।

उन्होंने कहा, “आनेवाले समय में भारत विद्युत वाहनों में दुनिया का नंबर 1 निर्यातक बनने जा रहा है और यहां के वाहन नेपाल और बांग्लादेश के बाजारों में दिखेंगे।”

यूपी के पूर्व गवर्नर बीएल जोशी का निधन, राहुल गांधी ने ट्वीट कर जताया दुख

गडकरी ने वाहन निर्माताओं से कहा कि उनके पास देश को आत्मनिर्भर बनाने और यहां तक कि चीन में अपने उत्पादों का निर्यात करने की क्षमता है।

गडकरी ने ई-वाहन निमार्ताओं से आग्रह किया कि वे उद्योग के बेहतर और टिकाऊ भविष्य के लिए मानकों और गुणवत्ता बनाए रखें।

गडकरी ने कहा, “मेरा मानना है कि इस देश के गरीब रिक्शा चालकों को जो कि सवारियों को बहुत शारीरिक श्रम से साइकिल रिक्शा पर ढोते थे, उनके लिए ई-रिक्शा लाकर इस अमानवीय प्रथा से मुक्ति दिलाना मेरे जीवन का सबसे बड़ा काम होगा। मैं विद्युत वाहन उद्योग का धन्यवाद करता हूं कि उन्होंने ई-रिक्शा उपलब्ध करा कर लाखों लोगों को काम दिलाने के साथ साथ उनको शोषणमुक्त कराया है।”

उन्होंने कहा, “इस देश में 1 करोड़ लोग जो अभी भी साइकिल रिक्शा से माल और सवारी ढोते हैं, उन तक ई-रिक्शा पहुंचाना इस उद्योग के सामने बहुत बड़ा अवसर है जिसका उन्हें पूरा लाभ उठाना चाहिए। मैं विद्युत वाहन उत्पादकों को अपनी गुणवत्ता और मापदंड का ख्याल रखने की सलाह दूंगा ताकि यह उद्योग काफी तरक्की कर सके।”

उन्होंने कहा, “पेट्रोल की 80 रुपये कीमत और डीजल के 60 रुपये के मुकाबले, जब विद्युत वाहन को चलाने की कीमत सिर्फ 8 रुपया है और वह भी बिना प्रदूषण के, तो कौन नहीं इसे अपनाना चाहेगा। मेरा मानना है कि अगले दो सालों में विद्युत वाहनों की मांग में जबरदस्त बढ़ोतरी होगी।”

विजय रूपाणी के हाथों में गुजरात की कमान, नितिन पटेल होंगे डिप्टी सीएम

ईवी एक्सपो के संयोजक राजीव अरोरा ने कहा, “यह हमारा पांचवां ईवी एक्सपो है। आज सरकार की इलेक्ट्रिक वाहन समर्थक नीतियों से प्रोत्साहित होकर भारत में यह उद्योग बहुत तेजी से आगे बढ़ने के कगार पर है। बहुत जल्द हम वातावरण अनुकूल इलेक्ट्रिक वाहनों का उपयोग परिवहन, सामान ढोने के साथ साथ निजी उपयोग में भी देखने लगेंगे जिससे प्रदूषण से जूझ रहे हमारे शहरों को भी कुछ राहत मिलेगी। इस एक्सपो में नवीनतम प्रौद्योगिकी के साथ साथ अगली पीढ़ी के इलेक्ट्रिक वाहनों का भी अनावरण होगा।”

LIVE TV