
मुंबई। कभी कभी ज़िन्दगी में हमें दुविधा में डाल देती हैं, और कुछ ऐसे फैसले लेने पड़ते हैं जिससे आपकी ज़िन्दगी बदल सकते हैं।
ऐसी ही घटनाओं पर आधारित टीवी सीरियल ‘जिंदगी के क्रॉसरोड्स’ के इस बार के एपिसोड में अभिनेता अभिषेक बजाज बहुत ही दिलचस्प किरदार में नजर आने वाले हैं। सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर प्रसारित होने वाले इस शो ‘जिंदगी के क्रॉसरोड्स’ को मशहूर स्टार राम कपूर होस्ट करते हैं।
शो के हर एपिसोड में एक नई कहानी दिखाई जाएगी और जब तक नायक कोई ‘क्रॉसरोड’ की स्थिति में फैसला नहीं ले लेता, तब तक उस मुद्दे पर स्टुडियो ऑडियंस हर पहलू पर चर्चा करेगी। यह ऑडियंस हमारे देश का प्रतिनिधित्व करती है। वह यह ही बताएगी कि हममें से ज्यादातर यदि ऐसी स्थिति में फंसते तो क्या करते।
टेलीविजन धारावाहिक ‘जिंदगी के क्रॉसरोड्स’ में बहुत ही दिलचस्प किरदार में नजर आने वाले हैं। अभिषेक ने जारी बयान में कहा, “मेरा किरदार बहुत जुनूनी हैं। मैं इस तरह का किरदार पहली बार निभा रहा हूं, जो बहुत रोचक है। यह कहानी पिता और बेटे के रिश्ते पर आधारित है।”
उन्होंने कहा,”मैं अंकित के किरदार में हूं, जो असमंजस में है कि क्योंकि उसका पतिा उस महिला से शादी करना चाहते हैं जो उनकी प्रेमिका की मां है। अब उसे अपने पिता और प्रेमिका में से एक को चुनना है। यह भावनाओं से ओत-प्रोत बहुत ही बेहतरीन कहानी है।”