Aarogya Setu मोबाइल एप ने तोड़ा कई रिकॉर्ड,17 दिन में6 करोड़ यूजर्स ने किया डाउनलोड

नई दिल्ली।कोरोना वायरस से लड़ने के लिए सभी देश ने अपने-अपने तरीके से लड़ाई कर रही है तो वहीं पिछले कुछ दिन पहले ही भारत सरकार ने इस महामारी से निपटने के लिए Aarogya Setu एप को लॉन्च किया था जिसको वर्तमान समय में 17 दिन में कुल6 करोड़ यूजर्स ने डाउनलोड किया है।Aarogya Setu

इस बात की जानकारी केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद के ट्विटर अकाउंट से मिली है। इससे पहले नीति आयोग ने जानकारी दी थी कि आरोग्य सेतु मोबाइल एप ने तेजी पांच करोड़ का आंकड़ा छुआ था।

पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1553 नए मामले, 36 लोगों की मौत…

6 करोड़ यूजर्स ने किया डाउनलोड –केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि आरोग्य सेतु मोबाइल एप को 6 करोड़ यूजर्स ने डाउनलोड किया है। साथ ही उन्होंने आगे लिखा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और दिशा-निर्देशों को ध्यान में रखकर हम सब कोरोना वायरस से जंग लड़ रहे हैं। वहीं, भारत ने दुनिया को वायरस के खिलाफ लड़ाई के जरिए रास्ता दिखा रहा है।

 

LIVE TV