
नई दिल्ली।कोरोना वायरस से लड़ने के लिए सभी देश ने अपने-अपने तरीके से लड़ाई कर रही है तो वहीं पिछले कुछ दिन पहले ही भारत सरकार ने इस महामारी से निपटने के लिए Aarogya Setu एप को लॉन्च किया था जिसको वर्तमान समय में 17 दिन में कुल6 करोड़ यूजर्स ने डाउनलोड किया है।
इस बात की जानकारी केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद के ट्विटर अकाउंट से मिली है। इससे पहले नीति आयोग ने जानकारी दी थी कि आरोग्य सेतु मोबाइल एप ने तेजी पांच करोड़ का आंकड़ा छुआ था।
पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1553 नए मामले, 36 लोगों की मौत…
60 million users for #AarogyaSetuApp also reflects the commitment with which every Indian is fighting #Covid_19 shoulder to shoulder under the leadership and guidance of PM @narendramodi Ji.
India is showing way to the world with our fight against this Pandemic. pic.twitter.com/Y5SriHhMag— Ravi Shankar Prasad (@rsprasad) April 18, 2020
6 करोड़ यूजर्स ने किया डाउनलोड –केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि आरोग्य सेतु मोबाइल एप को 6 करोड़ यूजर्स ने डाउनलोड किया है। साथ ही उन्होंने आगे लिखा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और दिशा-निर्देशों को ध्यान में रखकर हम सब कोरोना वायरस से जंग लड़ रहे हैं। वहीं, भारत ने दुनिया को वायरस के खिलाफ लड़ाई के जरिए रास्ता दिखा रहा है।