AAP के 5 बागी विधायकों ने नही किया कोविड के दिशानिर्देशों का पालन, दर्ज की गई FIR

बीते दिनों AAP(आम आदमी पार्टी) के 5 विधायकों के खिलाफ FIR दर्ज की गई। बताया जा रहा है कि एफआईआर कमला मार्केट के थाने की पुलिस द्वारा दर्ज की गई। दरअसल यह मामला 5 बागी विधायकों का है जिन पर यह आरोप है कि उन्होंने DDMA(आपदा प्रबंधन प्राधिकरण) के आदेशों का पालन नही किया। साथ ही कठित बागी विधायकों ने वहां के निगम मुख्यालय सिविक सेंटर के सफाई कर्मियों के साथ मिल कर प्रदर्शन किया। मामला तब बिगड़ा जब सभी विधायकों ने करोना महामारी को ध्यान में ना रखकर रोड़ पर प्रदर्शन को आंजाम दिया। पुलिस के लाख रोकने पर भी ये बागी विधायक तनिक भी ना मानें। जिसको देखते हुए पुलिस ने इन सभी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली। जो काम इन विधायकों ने किया है उसकी अवहेलना करनी चाहिए।कोविड के इस दौर में इन नेता व विधायकों को यह शोभा नही देता।


बतादें कि उन 5 विधायकों में कोंडली के विधायक कुलदीप कुमार, शालीमार बाग की विधायक वंदना कुमारी, मॉडल टाउन के विधायक अखिलेश त्रिपाठी, त्रिलोकपुरी के विधायक रोहित महरोलिया व मंगोलपुरी की विधायक राखी बिडलान शामिल थी। जानकारी के मुताबिक इन सभी ने बुधवार को कोविड-19 के दिशानिर्दोशों की अवहेलना करते हुए 2500 के करीब सफाई कर्मियों के साथ मिलकर हंगामा किया।

इतना ही नही बागी विधायकों ने हंगामे को रोकने आयी पुलिस की टीम से भी मारपीट की साथ पूरी रोड़ पर कबजा कर लिया। बताया जा रहा है कि इस हंगामे के दौरान 10 पुलिसकर्मी घायल हो गए और वहां मौजूद एसीपी अनिल कुमार की एक अंगुली टूट गई। जब मामला गंभीर हो गया तब वहां से सभी विधायक भाग निकले। पुलिस ने सभी के खिलाफ सरकारी आदेश का उल्लंघन, महामारी अधिनियम व सरकारी काम में बाधा दालने जैसी धाराओं के साथ एफआर दर्ज कर लिया है। पुलिस जल्द ही सभी बागी विधायकों को हिरासत में ले सकती है।

LIVE TV