इडियट के प्रमोशनल फंडों ने लाई क़यामत, सब हुए मिस्टर परफेक्शनिस्ट के कायल

नई दिल्ली। बॉलीवुड के परफेक्शनिस्ट आमिर खान आज अपना 53वां जन्मदिन मना रहे हैं। आमिर खान फिल्म इंडस्ट्री के वो सुपरस्टार हैं जिनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई करती हैं। भले ही आमिर एक साल में सिर्फ एक ही फिल्म करते हैं लेकिन उनकी हर फिल्मों में उनका अलग अंदाज देखने को मिलता है।आमिर खान

14 March 1965 को जन्में आमिर ने अपनी फिल्मी करियर की शुरुआत ‘यादों की बारात’ से की थी। इस फिल्म में उन्होंने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर काम किया था। इसके बाद आमिर ने 1988 में आई फिल्म ‘कयामत से कयामत’ तक से अपनी पहचान बनाई है।

यह भी पढ़ें-लास्ट एपिसोड की कटाई से निराश अमेरिकन एक्ट्रेस ने बयां किया दर्द

आमिर का प्रमोशन करने का अंदाज भी बाकि एक्टर्स से काफी अलग है। वहीं अगर बात करें आमिर खान के मार्केटिंग स्टेस की तो आमिर उसमें भी नंबर एक पर है। दरअसल आमिर अपनी फिल्मों का प्रमोशन कुछ अलग अंदाज में करते हैं और उनका यहीं अलग अंदाज बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर जाता है।

बता दें कि आमिर ने अपनी फिल्म ‘कयामत से कयामत’ तक के प्रमोशन के दौरान खुद टैम्पो में अपनी फिल्म के पोस्टर्स चिपकाए थे। फिल्म ‘गजनी’ के वक्त उन्होंने अपने फैंस का खुद हेयर कट किया था।

यह भी पढ़ें-सिंघम फिल्मी सफर से हैं बेहद खुश, कहा- जो भी करता हूं अपनी शर्तों पर

वहीं फिल्म ‘थ्री इडियट्स’ के लिए, वह छिपने के लिए नेशन वाइड ट्रिप पर चले गए थे और सात अलग-अलग शहरों में अलग तरीके के कपड़े पहनकर लोगों के बीच घूमे जिससे लोग उन्हें पहचान न पाएं। इसी के साथ फिल्म ‘तलाश’ को उन्होंने सात क्राइम रिपोर्टर के साथ 7 अलग-अलग शहरों में प्रमोट किया।

LIVE TV