आमिर खान की बेटी आइरा की हुई सगाई, जानिए किसे पहनाई प्यार की अंगूठी
बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान की बेटी आइरा ने अपने बॉयफ्रेंड नूपुर शिखरे (Nupur Shikhare) से सगाई कर ली है। आइरा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है, जिस में उनके बॉयफ्रेंड उन्हें रोमांटिक अंदाज में प्रपोज कर अंगूठी पहना रहे हैं।
बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान (Aamir Khan) की बेटी आइरा खान (Ira Khan) सोशल मीडिया पर अक्सर अपने फोटोज और वीडियोज शेयर करती हैं, जिन्हें उनके फैन्स द्वारा खूब पसंद किया जाता है। आइरा के फोटोज वीडियो अक्सर वायरल होते हैं। आइरा अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े पोस्ट भी करती हैं और इस बीच उनके फैन्स के लिए एक गुड न्यूज है। आइरा ने अपने बॉयफ्रेंड नूपुर शिखरे से कथित तौर पर सगाई कर ली है। आइरा ने एक वीडियो शेयर किया है, इस वीडियो में उनके बॉयफ्रेंड उन्हें बेहद रोमांटिक अंदाज में प्रपोज कर अंगूठी पहना रहे हैं और दोनों एक दूसरे को किस भी करते हैं।
आइरा का वीडियो वायरल
दरअसल आइरा ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। ये वीडियो किसी स्पोर्ट्स इवेंट का लग रहा है, जहां पर नूपुर आते हैं और सभी के सामने घुटनों पर बैठकर आइरा को प्रपोज करते हैं। जब आइरा हां कह देती हैं, तो फिर नूपुर उन्हें अंगूठी पहनाते हैं और इसके बाद दोनों किस करते हैं। आइरा और नूपुर का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और फैन्स के साथ ही साथ सेलेब्स भी पसंद कर रहे हैं।
215 करोड़ से अधिक की कमाई करने वाली ब्रह्मास्त्र अब भी हिट नहीं, जानें क्यों?
सेलेब्स दे रहे बधाई
आइरा ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा , ‘पोपाई- उसने हां कह दिया, आइरा- हीहीही मैंने हां कह दिया (Popeye: She said yes, Ira: Hehe I said yes).’ इस वीडियो पर कई सेलेब्स ने अपना रिएक्शन दिया है। फातिमा ने कमेंट में लिखा, ‘ये अभी तक की सबसे प्यारी चीज मैंने देखी है, नूपुर कितने फिल्मी हो।’ वहीं कृष्णा श्रॉफ ने लिखा ‘क्यूटेस्ट थिंग एवर… बधाई हो बेबी गर्ल।’इसके अलावा सारा तेंदुलकर, रिया चक्रवर्ती, आरजे आलोक, हुमा कुरैशी, सिद्धार्थ मेनन और हेजल कीच आदि ने भी वीडियो पर कमेंट किया है।
पंचतत्व में विलीन हुए मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव, आंखों में आंसू समेटे भाई ने दी मुखाग्नि