पंचतत्व में विलीन हुए मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव, आंखों में आंसू समेटे भाई ने दी मुखाग्‍न‍ि

कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव के भाई ने उन्हें मुखाग्नि दी है। राजू श्रीवास्तव का पार्थिव शरीर उनके भाई के घर दशरथपुरी में रखा गया था, जहां कई कलाकार उनके आखिरी दर्शन करने के लिए पहुंचे थे। गौरतलब है कि दिल्ली के एक जिम्म में व्यायाम करते समय 10 अगस्त को उन्हें दिल का दौरा पड़ा था। इसके बाद उन्हें अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया, जहां उनकी ‘एंजियोप्लास्टी’ की गई थी, तभी से वह वेंटिलेटर पर थे और होश में नहीं आए।

बॉलीवुड सेलेब्स हुए दुखी
राजू श्रीवास्तव के जाने से इंडस्ट्री में शोक की लहर छा गई है, हर कोई सोशल मीडिया पर अपना दुख जाहिर कर रहा है, फैंस से लेकर सेलेब्स तक हर किसी ने सोशल मीडिया पर राजू श्रीवास्तव को श्रद्धांजलि दी है।

अजय देवगन से लेकर कपिल शर्मा तक कई सेलेब्स ने पोस्ट शेयर किए हैं। अजय देवगन ने पोस्ट शेयर किया-अपने अपनी जिंदगी में हमें स्क्रीन पर और बाहर, हंसी और सिर्फ हंसी तोहफे में दी है। आपका असामयिक निधन मुझे बहुत दुखी कर रहा है. ईश्वर आपके परिवार को इस शोक की घड़ी में शक्ति दें ‘।

राजू श्रीवास्तव को याद कर सुनील पाल हुए इमोशल, बोले- वो चार्ली चैप्लिन थे

राजू श्रीवास्तव को अंतिम विदाई देने पहुंचे उनके खास दोस्त कॉमेडियन सुनील पाल ने कहा कि राजू आज के चार्ली चैप्लिन थे।

LIVE TV