आमिर करीना की फिल्म लाल सिंह चड्ढा हुई ओटीटी पर रिलीस, इस प्लेटफॉर्म पर आप देख सकते है फिल्म

शकुन्तला 

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्सीनिस्ट कहे जाने वाले आमिर खान के लिए बिता समय खासा चुनौतियों भरा रहा। आमिर चार साल के लम्बे ब्रेक के बाद अपनी फिल्म “लाल सिंह चड्ढा” के ज़रिये बॉलीवुड में कमबैक कर रहे थे। लेकिन इस फिल्म और आमिर खान पर धार्मिक भावनाओ को आहत करने का आरोप लगाया गया। जिसके बाद पुरे देश में इसका काफी विरोध हुआ। जिसका नतीजा ये रहा की उनकी ये फिल्म बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई। ये फिल्म रक्षाबंधन के दिन रिलीस की गयी लेकिन फिल्म दर्शको के लिए तरसती रह गयी। यही नहीं इसके कई शोज को कैंसिल करने पड़े। लेकिन फिर भी आमिर खान के काम के कई प्रशंसक है जो उन्हें देखना चाहते है। तो अगर आप भी उनकी ये फिल्म देखना चाहते है, तो ये फिल्म अब ओटीटी पर आ चुकी है।

इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकते है फिल्म

करीना कपूर और आमिर खान स्टारर इस फिल्म के बुरी तरह फ्लॉप साबित होने के बाद अब नेटफ्लिक्स ने इस फिल्म के राइट्स ख़रीदे है। पहले यह फिल्म छः महीने बाद ओटीटी पर रिलीस होनी थी, लेकिन अब फिल्म रिलीस के दो महीने बाद ही ओटीटी पर रिलीस कर दी गयी है। इसकी जानकारी नेटफिल्क्स ने खुद ट्विटर के जरिये दी है।

नहीं हो सकी लागत जितनी भी कमाई

फिल्म लाल सिंह चड्ढा के कलाकारों के बयानों के कारण फिल्म को सोशल मीडिया पर लोगो का काफी आक्रोश झेलना पड़ा। जिसका असर फिल्म की कलेक्शन पर भी देखने को मिला। देशभर में हो रहे विरोध के कारण कई सिनेमाघरों ने तो फिल्म के शोज ही कैंसल कर दिए। 180 करोड़ की लागत से बनी ये फिल्म टिकट खिड़कियों पर सिर्फ 75 करोड़ का ही कलेक्शन कर पाई। इस फिल्म को आमिर ओटीटी प्लेटफॉर्म के लिए 150 करोड़ में बेचना चाहते थे लेकिन फिल्म के फ्लॉप होने के बाद नेटफ्लिक ने इसे खरीदने के लिए 80-90  करोड़ की शर्त राखी। जिसे आखिरकार आमिर को माननी पड़ी और आमिर ने नेटफ्लिक्स को 90 करोड़ में ये फिल्म बेच दी जिससे उन्हें करीब 60 करोड़ का घाटा हुआ। वही इस फिल्म ने पूरी दुनिया में करीब 133 करोड़ की ही कमाई की है।

LIVE TV