IPL Mega Auction 2022: Aakash Chopra की भविष्यवाणी, इन भारतीय खिलाड़ियों पर होगी हर Franchise की नज़र
IPL के नए सीज़न की ख़ास बात ये है की इस साल IPL में 8 की जगह 10 टीमें हिस्सा लेंगी। इस सीज़न में जो लखनउ और अहमदाबाद की 2 नई टीमें लॉन्च हो रही हैं। इस संबंध में IPL का मेगा ऑक्शन होगा, जो जनवरी 2022 के पहले हफ़्ते में हो सकता है। इस मेगा ऑक्शन के बारे में आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर अपनी राय दी है।
आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) का मानना है की इस ऑक्शन में 6 भारतीय कैप्ड खिलाड़ी सबसे महंगे बिक सकते हैं। आकाश (Aakash) के मुताबिक हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya), हर्षल पटेल (Harshal Patel), राहुल चाहर (Rahul Chahar), दीपक चाहर (Deepak Chahar), रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) और शिखर धवन (Shikhar Dhawan) वह 6 खिलाड़ी हैं।
हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya)-
आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) का मानना है की, “हार्दिक (Hardik) का फ़ॉर्म भले ही इस समय अच्छा नहीं रहा है, लेकिन उनके ओहदे में कोई कमी नहीं आई है। वह किसी भी क्रम पर बल्लेबाज़ी कर गेंदबाज़ों की धुनाई कर सकते हैं और मैच के दौरान कुछ ओवर गेंदबाज़ी भी कर सकते हैं। मुझे लगता है कि ऑक्शन में फ़्रेंचाइज़ी उन्हें ख़रीदने के लिए मन माफ़िक पैसे ख़र्च कर सकती है।”
हर्षल पटेल (Harshal Patel)-
हर्षल पटेल (Harshal Patel) के बारे में आकाश (Aakash) ने कहा की, “ऑक्शन में उनके नाम की भी ख़ूब चर्चा होगी। वह एक सीज़न का आश्चर्य नहीं है, क्योंकि उन्होंने हाल ही में भारत के लिए खेला और अच्छा प्रदर्शन किया। ऐसा नहीं है कि उन्होंने कुछ मैदानों में प्रदर्शन किया है, उन्होंने हर जगह अच्छी गेंदबाज़ी की है। हर्षल के पास गेंदबाज़ी में विविधता है, जो उन्हें अहम बनाता है।”
दीपक चाहर (Deepak Chahar)-
आकाश (Aakash) के मुताबिक “ऑक्शन में चाहर (Chahar) को भी फ़्रेंचाइज़ी टीम में ख़रीदने के लिए ज़्यादा से ज़्यादा पैसे ख़र्च कर सकती है। वह पहले 6 ओवरों में विकेट लेने वाले गेंदबाज़ हैं, इसलिए वह मैच विनर हैं। वह बल्लेबाज़ी भी कर सकते हैं। वह CSK में थे इसलिए उन्होंने ज़्यादा बल्लेबाज़ा नहीं की, लेकिन एक अन्य फ़्रेंचाइज़ी में उन्हें बल्लेबाज़ी करने का ज़्यादा से ज़्यादा मौका मिल सकता है।”
राहुल चाहर (Rahul Chahar)–
चोपड़ा (Chopra) ने कहा की, “राहुल चाहर (Rahul Chahar) को भी फ़्रेंचाइज़ी ख़रीदने के लिए आगे आएगी। वह भी ऑक्शन में महंगे बिक सकते हैं। भारत की तरफ़ से भी खेलते हुए उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है। MI की तरफ़ से खेलते हुए वह MI के मुख्य स्पिन गेंदबाज़ बन चुके थे। मिडिल ओवर्स में वह अच्छी गेंदबाज़ी करते हैं।”
रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin)–
आकाश (Aakash) ने बताया की, “अश्विन (Ashwin) पर भी ऑक्शन में ख़ूब बोली लगने की संभावना है। हाल के समय में अश्विन (Ashwin) ने फ़्रेंचाइज़ी से शानदार परफ़ॉर्मेंस दिखाया है। ऑक्शन में उन्हें 2 से 3 टीमें ख़रीदने में दिलचस्पी दिखा सकती है। उनके पास अनुभव है, वह अच्छी गेंदबाज़ी करने के साथ-साथ अच्छी बल्लेबाज़ी भी कर सकते हैं।”
शिखर धवन (Shikhar Dhawan)–
आकाश (Aakash) का कहना है की, “धवन (Dhawan) IPL में 500 से 600 रन बना रहे हैं। ऐसे में उनके लिए भी पैसे की बारिश होगी। वह T-20 क्रिकेट के बेहतरीन बल्लेबाज़ हैं। सारी टीमें उन्हें ख़रीदने में दिलचस्पी दिखाएगी। हम डेविड (David)-धवन (Dhawan) को देख सकते हैं, अहमदाबाद उन दोनों को ख़रीद सकता है।”
यह भी पढ़ें – IND vs SA 2021: साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत की T20 सीरीज रद्द, BCCI ने बताई वजह