IND vs SA 2021: साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत की T20 सीरीज रद्द, BCCI ने बताई वजह

कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन का साया क्रिकेट पर भी पड़ा है। यहीं कारण है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अफ्रीकी दौरे पर टी-20 सीरीज को रद्द कर दिया है। भारत अब साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ सिर्फ टेस्ट और वनडे सीरीज खेलेगी। वहीं, टेस्ट सीरीज की तारीखों में भी बदलाव किए गए हैं। अब पहला टेस्ट 17 दिसंबर की बजाय 26 दिसंबर से खेला जाएगा। इसका एलान खुद बीसीसीआई ने एनुअल जनरल मीटिंग (एजीएम) के बाद किया। वहीं, क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने भी तारीखों में बदलाव की पुष्टि की है।

दोनों क्रिकेट बोर्ड ने शनिवार को सुबह से ही इस दौरे के भविष्य को लेकर बातचीत में जुटे थे। ओमिक्रॉन वैरिएंट की वजह से कई देशों ने अफ्रीकी देशों से आने वाली इंटरनेशनल फ्लाइट्स बैन कर दी हैं। साथ ही वहां की यात्रा पर भी प्रतिबंध लगाए हैं।

ओमिक्रॉन दुनिया के 30 से ज्यादा देशों तक पहुंच चुका है। भारत में भी अब तक इसके तीन मामले सामने आए हैं। इसके बावजूद भारत ने दक्षिण अफ्रीकी दौरे को रद्द नहीं किया और अब यह सीरीज 26 दिसंबर से शुरू होगी। दोनों टीमों के बीत पहले तीन टेस्ट मैच खेले जाएंगे। इसके बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी।  

LIVE TV