महिला मित्र ने फ़ोन नहीं उठाया तो युवक ने कर ली ख़ुदक़ुशी
मुंबई के देवनार इलाके में एक वर्षीय मानव लालवानी नामक युवक ने ख़ुदक़ुशी कर ली। मंगलवार (7 दिसंबर) सुबह युवक के माता-पिता ने उसे छत पर लटका पाया। बताया जा रहा है की युवक की एक महिला मित्र ने उसका फ़ोन नहीं उठाया इसलिए युवक ने ख़ुदक़ुशी कर ली।
ट्रॉम्बे पुलिस स्टेशन के अधिकारी सिद्धेश्वर गोवे ने बताया कि, “युवक और उसकी महिला मित्र दोस्तों के साथ देर रात पार्टी में शामिल हुए थे। पार्टी ख़त्म होने के बाद घर पहुँचने पर युवक ने फ़ोन पर उससे संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन महिला ने फ़ोन नहीं उठाया। जब फोन पर बात नहीं हो पाई तो युवक ने फांसी लगाकर ख़ुदक़ुशी कर ली। पुलिस ने पीड़िता के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मामला दर्ज कर लिया गया है। आगे की जाँच के लिए CCTV फ़ुटेज की जाँच की जा रही है। महिला का बयान भी लिया गया है।”
यह भी पढ़ें – नौकरी की आड़ में शख्स ने बेच डाली 30 लाख की साड़ियां, दुकानदार की उड़ी हवाइयां