हरिद्वार में अवैध बांग्लादेशियों की बढ़ती संख्या पर जमकर बरसीं साध्वी प्राची

रिपोर्ट संजय

हरिद्वार| हरिद्वार के पिरान कलियर में अवैध रूप से रहे एक बंगलादेशी नागरिक के पकड़े जाने के बाद उत्तराखंड में भी अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों को बाहर करने को लेकर आवाज मुखर होने लगी है। हरिद्वार से बीजेपी के सांसद पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने हरिद्वार में रह रहे बांग्लादेशियों का तुरंत सर्वे करने के जिलाधीकारी को निर्देश दिए है।

sadhvi prachi

हिंदूवादी फायर ब्रांड नेत्री साध्वी प्राची ने भी अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों की बढ़ती संख्या पर गंभीर चिंता जताते हुए इन्हें देश की आंतरिक सुरक्षा के लिए खतरा बताया है। वही बीजेपी के लक्सर से विधायक संजय गुप्ता ने इन लोगो की आतंकवादी गतिविधियों में लिप्त होने की बात कही है।

हरिद्वार के भाजपा सांसद रमेश पोखरियाल निशंक ने अपने बयान में कहा कि आसाम में एनएसए में 40 लाख अवैध रूप से रह रहे लोगो के नाम आने के बाद देश भर में अवैध रूप से रह रहे लोगो को बाहर करने के लिए मुहिम शुरू हो गई है। आसाम के बाद अवैध बांग्लादेशियों को लेकर मामला तूल पकड़ता जा रहा है।

यह भी पढ़ें: उजागर हुआ बड़ा मिट्टी घोटाला, आरटीआई कार्यकर्ता को विभाग नहीं बता पा रहा हकीकत

कल हरिद्वार के मुस्लिम बहुल क्षेत्र पिरान कलियर से अवैध रूप से रह रहे एक बांग्लादेशी नागरिक के पकड़े जाने के बाद हरिद्वार में भी बड़ी संख्या में रह रहे बांग्लादेशियों को वापस बांग्लादेश भेजने की मांग उठ रही है। हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक ने हरिद्वार में गंगा किनारों पर बस्ती बनाकर रह रहे और अन्य स्थानों पर रह रहे अवैध बांग्लादेशियों की जांच करने के हरिद्वार जिलाधीकारी को निर्देश दिए है।

निशंक ने कहा कि घुसपैठियों के लिए हरिद्वार  और उत्तराखंड में कोई जगह नही है उंन्होने कहा कि वो जल्द ही अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों के चिन्हीकरण को लेकर मुख्यमंत्रेयी को पत्र लिखेंगे।

भाजपा के तेज तर्रार विधायक संजय गुप्ता ने भी हरिद्वार में हर की पौड़ी के पास लक्सर आदि क्षेत्रों में बड़ी संख्या में अवैध रूप से बस गये बांग्लादेशियों पर चिंता जाहिर की है संजय गुप्ता ने कहा कि अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी पन्नी आदि चुगने जैसे कामो की आड़ में आतंकी गतिविधियों में लिप्त है। उंन्होने कहा कि उनकी प्रशासन से मांग है कि इन सबकी खुफिया जांच कराई जाए।

साध्वी प्राची ने अपने बयान में कहा कि –

अवैध बांग्लादेशियों को लेकर हिंदूवादी संगठन विहिप की फायर ब्रांड नेत्री साध्वी प्राची ने भी देश भर में रह रहे अवैध बांग्लादेशियों को लेकर विपक्षी नेताओं पर जमकर निशाना साधा। प्राची ने कहा कि देश मे बंगलादेशियों की घुसपैठ चिंता का विषय है और ये देश की आंतरिक सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा है। साध्वी ने पीएम मोदी से अपील की है कि जल्द ही देश भर में अवैध रूप से रह रहे बंगलादेशियों को देश की सीमा से बाहर कर वापस बांग्लादेश भेजा जाए।

उंन्होने बंगाल की सीएम ममता बैनर्जी सहित सोनिया राहुल मुलायम सब पर निशाना साधते हुए कहा कि ये लोग घुसपैठियों को लेकर मानवीय दृष्टिकोण अपनाने की बात कर कर उनकी वकालत कर रहे है। ममता तो आसाम के मामले में ग्रह युद्ध तक कि धमकी दे रही है जो बेहद निंदनीय है उंन्होने कहा कि उत्तराखंड भी इस बारे में जल्द ही पहल कर घुसपैठियों को बाहर खदेड़े।

साध्वी प्राची ने कांग्रेस की नेता सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी को लेकर फिर जहर उगला। साध्वी ने कहा कि कांग्रेसी नेता पीएम मोदी और यूपी के सीएम योगी को मुस्लिम टोपी पहनने से परहेज को लेकर हमेशा आलोचना करते रहते है। उंन्होने कहा कांग्रेस नेताओं को चेतावनी दी कि 2019 के चुनाव में सोनिया के चाटुकार कांग्रेसी अपनी नेता सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी को बुर्का पहनाकर चुनाव मैदान में उतार कर देश भर की गलियों में वोट मंगवाए, उन्हें पता चल जाएगा कि देश की जनता उनका क्या हाल करती है।

प्राची ने कहा कि विपक्षी मुस्लिम तुष्टिकरण की राजनैति कर रहे है कभी 3 तलाक के खिलाफ कानून बनाने को लेकर छाती पीटते है तो कभी निकाह हलाला पर। उंन्होने कहा कि इन नेताओं ने कभी भी मुस्लिमो की शिक्षा और उनका सामाजिक स्तर ऊपर उठाने के लिए कभी आवाज नही उठाई। उंन्होने तो यंहा तक कह की किसी भी कांग्रेसी ने यह हिम्मत नही है कि वो सोनिया से मुअलिम महिलाओं के साथ 3 तलाक और निकाह हलाला पर हो रहे अन्याय के खिलाफ आवाज उठाने को कहा है।

LIVE TV