जिला प्रशासन का बड़ा खुलासा, प्राइवेट लोगों के पास निकली यह सरकारी चीज़

रिपोर्ट— आर.बी द्धिवेदी
एटा। उत्तर प्रदेश में योगी सरकार कालाबाजारी पर कितने भी सख्त हो लेकिन प्रदेश में कालाबाजारी रुकने का नाम नहीं ले रही है। आये दिन कही न कही कालाबाजारी के मामले सामने आ ही जाते है, फिर चाहे वह गरीबो के लिए दिए जाने वाले राशन के गेंहू , चावल हो या किसानो के लिए सस्ती दर में दिए जाने वाले सरकारी खाद हो। इस तरह के गोरखधंधे करने वालों पर कोई फर्क नहीं पड़ता है।

योगी सरकार कालाबाजारी

ताजा मामला एटा में देखने मिला है जहाँ सरकारी डीएपी -यूरिया खाद से भरे एक ट्रक और तीन ट्रैक्टर को पुलिस की मदद से जिला प्रशासन ने पकड़ा है। बताया जाता है कि ये सरकारी खाद सरकारी गोदाम से निकाल कर कालाबाजारी के लिए ले जाया जा रहा था। फिलहाल कृषि विभाग के अधिकारियो ने पकड़े गए खाद को जब्त कर लिया है और इस गोरखधंधे से जुड़े लोगो के खिलाफ आवश्यक कार्यबाही शुरू कर दी है।

कर्नाटक : बाढ़ से कॉफी बागान मालिकों को 3,000 करोड़ रुपये का नुकसान

बताया जाता है कि जनपद में सरकारी खाद की कालाबाजारी करने का खेल लम्बे समय से चल रहा था। जिसकी शिकायते बहुत दिन से मिल रही थी लेकिन सम्बंधित विभाग ने कोई कार्यबाही नहीं की थी। उसके बाद इस की शिकायत उच्चाधिकारियों से की गयी थी। तभी से जिला प्रशासन के अधिकारियो को इस गोरखधंधे से जुड़े लोगो की तलाश थी और सम्बंधित सभी अधिकारियो और सभी थाना पुलिस को भी अवगत करा दिया गया था कि यदि आप को किसी भी तरह की कोई संदिग्ध व्यक्ति सरकारी खाद को ले जाते या बिक्री करते मिले तो आप उच्चाधिकारियो को अवगत कराये।

तभी आज थाना मालवण क्षेत्र में एक ट्रैक्टर में सरकारी खाद भरकर कुछ व्यक्ति ले जा रहे थे तभी पुलिस ने उनको रोक लिया और प्रशासन के अधिकारियो को अवगत कराया गया। सूचना पर पहुंचे कृषि अधिकारियो ने खाद के बारे में पता करने की कोशिस की तो उनको ट्रैक्टर चालक कोई कागज नहीं दिखा सका और उसने बताया हम इस खाद को एटा से लाये है।

वहीं जब अधिकारियों ने इस वारे पता किया कि ये खाद कहाँ से लायी गयी है तो पता चला कि ये सरकारी खाद संजीव गुप्ता नामक व्यक्ति है। वह खाद का गोदाम चलाता है, उसके यहाँ से लायी गयी है। जब वहां जाकर देखा तो वहां पर भी सरकारी खाद मिल गयी लेकिन बड़ी बात ये है कि ये सरकारी खाद इस व्यक्ति को मिली कैसे ?

टाटा मोटर्स के शोरूम पर हुआ कुछ दिल दहला देने वाला, घटना सीसीटीवी में कैद

इसका मतलब ये हुआ कि इस गोरखधंधे में इस के साथ इस विभाग के अधिकारी या कर्मचारी शामिल है। नहीं तो इतनी बड़ी मात्रा में सरकारी खाद कैसे निकल सकती है। एक तरफ किसानो को सरकारी खाद मिलना मुश्किल हो रही है और खाद माफिया इतनी भारी मात्रा में सरकारी खाद को कालाबाजारी के लिए ले जा रहे थे। इस का साफ़ मतलब प्रतीत होता है कि इस खेल में इस विभाग के लोग भी शामिल हो सकते है। फिलहाल कृषि विभाग के अधिकारियो ने पकड़े गए सरकारी डीएपी और यूरिया खाद को जप्त कर लिया है और पुलिस ने एक ट्रैक्टर चालक को हिरासत में ले लिया है। आरोपियों के खिलाफ आवश्यक कार्यबाही शुरू कर दी है।

LIVE TV