मुंबई : ‘बिग बॉस 10’ में स्वामी ओम की एंट्री हो गई है. बिग बॉस के घर में लौटने के बाद वह बाकी के कंटेस्टेंट को अपनी पॉपुलैरिटी की झूठी कहानियां सुना रहे हैं. लेकिन इस बार स्वामी ने ऐसी हरकत कर दी है, जिसे देखकर ऑडियंस को हैरानी हो सकती है.
ओम स्वामी अक्सर घरवालों को अपनी हरकतों से परेशान करते नजर आते हैं. इस हरकत ने तो घरवालों के होश उड़ा दिए हैं. स्वामी ने किचन और लिविंग एरिया में सबके सामने टॉयलेट कर दी.
स्वामी ओम का वीडियो
दरअसल लग्जरी बजट टास्क के दौरान उन्होंने ये कारनामा किया है. इस टास्क में कंटेस्टेंट को पैसे देकर टैक्सी में बैठकर एक जगह से दूसरी जगह जाना है.
स्वामी ने इस टास्क में पैसे देने से मना कर दिया, जिसके बाद कंटेस्टेंट ने उन्हें ले जाने से इंकार कर दिया.
इसके बाद स्वामी ने किचन और लिविंग एरिया में सबके सामने टॉयलेट कर दी. स्वामी की हरकत से बाकी कंटेस्टेंट के बीच जमकर झगड़ा हुआ.
#Shocking #OmSwami refuses to pay to go to the bathroom and pees in the kitchen instead! #BB10 #Video https://t.co/kbAZTm83jJ
— COLORS (@ColorsTV) December 6, 2016