
हल्द्वानी । केंद्र सरकार के नोटबंदी के फैसले के बाद से राज्य में 500 और 1000 रुपये के पुराने नोटों का लावारिस हालत में मिलने का सिलसिला खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है । ताज़ा मामला हल्द्वानी का है जहां हलद्वानी-काठगोदाम से कटघरिया जाने वाली नहर में 1000 और 500 रुपए के नोट बहकर आए। स्थानीय लोगों ने जाल लगाकर नोटों को बाहर निकाला। इस बात की खबर जैसे ही फैली नहर के पास काफी लोग इकट्ठे हो गए। खबर फैली तो पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और बरामद नोटों को जब्त कर जांच शुरू कर दी है ।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आठ नवंबर के एलान के बाद से 500-1000 रुपये के पुराने नोट चलन से बाहर हो गए हैं। लोगों को इस तरह के नोट बैंकों व डाकघरों में जमा कराने को कहा गया था। राज्य के अन्य क्षेत्रों से भी पुराने नोटों को जलाने, कचरे में फेंकने और उनके टुकड़े करने की खबरें आर्इ हैं।
मालूम हो कि इससे पहले सोमवार को ही हरिद्वार के सिडकुल थाना क्षेत्र के रोशनाबाद गांव के जंगल में लकड़ियां लेने गई महिलाओं को लाखों रुपये के हजार और पांच सौ के नोट मिले हैं। नोटों के बंटवारे को लेकर विवाद होने पर पुलिस तक यह सूचना पहुंची। महिलाओं से पुलिस ने 4.58 लाख रुपये बरामद कर लिए थे।