जनता को अब और आराम, बैंक का काम पेट्रोल पंप करेंगे, मिलेगी यहां से मुद्रा    

पेट्रोल पंपनई दिल्‍ली। पीएम मोदी के देश में नोटबंदी के फैसले के बाद से आज 10वां दिन है। कैश को लेकर लोगों की समस्याएं जस की तस है। एटीएम और बैंक की ब्रांचों के बाहर लंबी-लंबी लाइनें लग रही हैं और कैश की कमी के चलते कारोबार से लेकर तमाम जरूरी काम रुक गए हैं।

राहत देने के लिए सरकार कई ठोस कदम उठा रही है। सरकार ने एक ताजा फैसले के अनुसार अब आपको पेट्रोल पंप से तेल ही नहीं कैश भी मिलेगा।  नए के आदेश के मुताबिक, आप पेट्रोल पंप पर अपना डेबिट कार्ड स्वाइप करके 2000 रुपये प्राप्त निकाल सकते हैं।

हालांकि यह सुविधा सभी पेट्रोल पंपों पर नहीं मिलेगी।  अभी यह सुविधा देश के करीब 2,500 पेट्रोल पंप पर मिलेगी।  हालांकि, कई जगहों से अब एटीएम के बाहर लाइनें घटते जाने की भी रिपोर्टें हैं।

गुरुवार को सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया।  शुक्रवार से बैंकों में लोग 2000 तक ही पुराने नोट बदल सकेंगे।  पहले ये लिमिट 4500 रुपये थी।  इसके अलावा शादी वाले घरों और किसानों को राहत देने के लिए भी सरकार ने कई फैसले किए हैं।

 

 

LIVE TV