आठ पुलिस उपाधीक्षकों का तबादला

तबादलालखनऊ। उत्तर प्रदेश शासन ने विभिन्न जिलों में तैनात आठ पुलिस उपाधीक्षकों (डीएसपी) का तबादला कर दिया है। जहां एक का तबादला आदेश संशोधित किया गया है, वहीं एक डीएसपी का पूर्व में किया गया स्थानांतरण निरस्त किया गया है। 

पुलिस विभाग में किए गए फेरबदल के तहत  आजमगढ़ पुलिस उपाधीक्षक प्रमेश कुमार शुक्ल को पुलिस उपाधीक्षक एसटीएफ लखनऊ और बलिया के पुलिस उपाधीक्षक कृष्ण चंद्र सिंह को पुलिस उपाधीक्षक संतकबीरनगर बनाया गया है।

वहीं पुलिस उपाधीक्षक जनपद वाराणसी अनिल राय को स्थानांतरित कर पुलिस उपाधीक्षक रेलवे वाराणसी बनाया गया है। वहीं सिद्धार्थनगर के पुलिस उपाधीक्षक जटाशंकर राव को मंडलाधिकारी गोरखपुर बना दिया गया है।

इसी प्रकार सीतापुर पुलिस उपाधीक्षक सुरेंद्र सिंह को, सिद्धार्थनगर पुलिस उपाधीक्षक व बरेली के पुलिस उपाधीक्षक अविनाश कुमार गौतम को पुलिस उपाधीक्षक एलआईयू बरेली के पद पर स्थानांतरित कर दिया गया।

इसके अलावा पुलिस उपाधीक्षक संतकबीरनगर राजेंद्र कुमार सिंह, जिन्हें पूर्व में गोंडा स्थानांतरित किया गया था, उसे संशोधित करते हुए, पुलिस उपाधीक्षक बलिया बनाया गया है। वहीं पूर्व में संतकबीरनगर स्थानांतरित कि गए पुलिस उपाधीक्षक जीआरपी गोंडा का स्थानांतरण निरस्त कर दिया गया है।

LIVE TV