ये ऐप आपको बना देगा पहले से ज्यादा तेज और स्मार्ट
नई दिल्ली| दुनिया भर के अपने ग्राहकों की बदलती जरूरतों को ध्यान में रखते हुए ऑनलाइन परिवहन कंपनी उबेर ने गुरुवार को नया ज्यादा तेज और ज्यादा स्मार्ट पर्सनलाइज्ड उबेर ऐप जारी किया।
उबेर ऐप जारी
उबेर के वरिष्ठ उत्पाद प्रबंधक यूहक यामाशिटा ने एक बयान में बताया, “हमने नए उबेर ऐप को आपको ध्यान में रखकर डिजायन किया है और हमारा मानना है कि समय कीमती है, इसलिए आपको जो भी जानकारी चाहिए वह हमेशा आपके फिंगरटिप पर मौजूद होनी चाहिए।”
नया उबेर ऐप यात्री की दिनचर्या को परख कर सीख सकता है। इसलिए इस ऐप से अक्सर यात्रा करनेवाले यात्री नए शार्टकट देख सकते हैं। मतलब यह कि यात्री केवल एक बार क्लिक करके अपनी यात्रा जारी रख सकते हैं। जल्द ही यात्री अपने कैलेंडर को भी उबेर ऐप के साथ सिंक कर पाएंगे।
कंपनी ने इसके अलावा एक नया फीचर लांच किया है जो यात्रियों को अपना गंतव्य किसी जगह की बजाए किसी व्यक्ति के नाम पर स्थापित करने में सक्षम बनाता है।
नया ऐप दुनिया भर में गुरुवार से शुरू होकर अगले कुछ हफ्तों में आईओएस और एंड्रायड प्रयोक्ताओं के लिए जारी कर दिए जाएंगे।