नई दिल्ली। रूस की सरकार एक ऐसे हथियार को बनाने में लगी है, जिससे किसी का बच पाना मुश्किल है। यह हथियार एक स्नाइपर गन ‘SVLK-14’ सुमराक ट्विलाइट है। बताया जा रहा है कि इस गन की बैरल बहुत ही लम्बी है और इसकी गोली काफी भारी है। यह हथियार बन कर तैयार है। इसकी मदद से दो मील दूर से कोई जवान किसी आतंकी को ढेर कर सकता है।
माना जा रहा है कि रूस यह हथि़़यार भारत को भी सौंप सकता है। हाल में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने भारत में हुए ब्रिक्स सम्मेलन में कहा था कि आतंकवाद के खिलाफ वह भारत की हर संभव मदद करेंगे। इसी वजह से माना जा रहा है कि रूस यह हथियार भारत को सौंप सकता है।
फिलहाल रूस यह हथियार ISIS से टक्कर लेने के लिए तैयार कर रहा है, जिससे जवान बिना किसी नुकसान के आतंकियों और घुसपैठियों का काम तमाम कर सकें। माना जा रहा है कि इस गन के बूते मोसुल में चल रही लड़ाई में रूस ISIS पर पूरी तरह पकड़ बना लेगी।
लोबावे के आर्म निर्माण अधिकारी निकोल कहते हैं कि पिछले साल हमने इस बंदूक से आसानी से 3400 मीटर का निशाना साधने में सफलता पाई थी। तब से अब तक इसमें हमने कई फेरबदल किये हैं, जैसे कि इसकी गोली को हमने भारी कर दिया है। अब यह बंदूक पूरी तरह तैयार है।