मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय की प्यारी बेटी आराध्या ने उनके को-स्टार रणबीर कपूर को अपना पापा समझ बैठीं। रणबीर और ऐश की अपकमिंग फिल्म ‘ए दिल है मुश्किल’ में दोनों के इंटीमेट सीन और अब हॉट फोटोशूट ने हर जगह आग लगा दी है। ऐसे में आराध्या ने उन्हें अपना पापा समझ लिया। इसके बाद से मीडिया में और हलचल मच गई है।
ऐश्वर्या राय ने किया खुलासा
दरअसल ऐश्वर्या ने इस बात का खुलासा खुद किया है। उन्होंने एक मैगजीन को दिए इंटरव्यू में बताया कि रणबीर ने अभिषेक की तरह जैकेट और कैप पहन रखी थी। आराध्या रणबीर को पापा समझ कर दौड़कर उनके गले लग गईं। रणबीर उसे देखकर चौक गए। लेकिन फिर उन्होंने भी आराध्या को गले से लगा लिया।
ऐश्वर्या ने यह भी बताया है कि रणबीर कपूर और आराध्या बहुत अच्छे दोस्त हैं। दोनों साथ में खूब मस्ती भी करते हैं। इतना ही नहीं, आराध्या अभी से रणबीर को RK कहकर बुलाती हैं।
बहरहाल अब सिल्वर स्क्रीन पर तो ऐश और रणबीर की केमेस्ट्री देखने के लिए सबको इंतज़ार है। यह फिल्म दिवाली के मौके पर यानी 28 अक्टूबर को रिलीज़ होगी।