नहीं रह पाईं लूलिया, सलमान के लिए रख लिया करवाचौथ…

सलमान खाननई दिल्ली सुपरस्टार सलमान खान और उनकी गर्ल फ्रेंड लूलिया वंतूर के बीच कुछ भी सही नहीं चल रहा था। दोनों लोग कुछ दिनों के लिए अपने लव लाइफ की चर्चाओं से दूर हो गए थे। लेकिन एक बार फिर से लूलिया ने कुछ ऐसा किया है जिसकी वजह से उन्होंने अपने रिलेशन को हवा दे दी है।

सलमान खान के लिए रखा व्रत

दरअसल लूलिया ने इस करवाचौथ पर एक नए जोड़े की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है, ‘God has given each one of us 2 eyes, 2 ears, 2 hands, 2 legs. To be complete we need THE matching heart. Celebrate love, it’s the most beautiful gift we have. Happy Karva Choth!’

लूलिया ने अपने इस पोस्ट के ज़रिए अपनी फीलिंग्स को उजागर किया है। उनका कहना का ये मतलब है कि भले ही हर किसी के पास दो आंखे,दो कान, दो पैर हैं लेकिन कम्पलीट होने के लिए सबको मैचिंग हार्ट की ज़रुरत होती है। लूलिया की नजर में प्यार हमें मिलने वाला सबसे खूबसूरत गिफ्ट है।

लूलिया के इस पोस्ट के बाद हलचल मच गई है कि उनका यह पोस्ट सलमान खान के लिए था या उन्होंने सलमान के लिए व्रत रखा था। इस बात में कितनी सच्चाई है ये तो लूलिया ही जानें लेकिन सलमान के फैंस इस खुशखबरी को सुनने के लिए बेताब होंगे।

सलमान इस समय अपनी अपकमिंग फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। वह इस फिल्म में चाइना की एक्ट्रेस को डेट करते हुए नज़र आएंगे।

LIVE TV