एक्टिंग के लिए सोनम ने मार दी थी इस हुनर को लात
मुंबई| एक्ट्रेस सोनम कपूर ने अभिनय में करियर बनाने के चलते मशहूर फोटोग्राफर-निर्माता अतुल कस्बेकर के मॉडलिंग के प्रस्ताव को ठुकरा दिया। अनुभवी अभिनेता अनिल कपूर की बेटी सोनम ने वर्ष 2007 में रणवीर कपूर के साथ फिल्म ‘सांवरिया’ से अपने करियर की शुरुआत की थी।
यह भी पढ़ें; हिलेरी को सपोर्ट कर रही हैं ये हॉट एक्ट्रेस
‘वोग बीएफएफस’ एपिसोड में सोनम ने कहा, “मुझे याद है, जब मैं एक पार्टी में थी जहां 2006 की कॉस्मेटिक कंपनी के अतुल ने मुझसे पूछा कि क्या मैं मॉडल बनना चाहती हूं? मैंने ‘सांवरिया’ से करियर की शुरुआत की थी और तब मैं पब्लिसिटी से दूर थी, क्योंकि मेरे माता-पिता मुझे प्रेस से दूर रखते थे।”
यह भी पढ़ें; श्रेया ने की शान की तारीफ, कहा- बच्चों को करते हैं प्यार
सोनम कपूर ने नहीं ली फोटो
उन्होंने बताया, “उस समय कोई नहीं जानता था कि मैं क्या करती हूं इसलिए किसी ने मेरे साथ फोटो तक नहीं ली और अतुल मेरे पास आए और जब उन्होंने कहा कि क्या वह मॉडल बनना चाहती हैं? इस पर उन्होंने कहा कि मैं पहले से ही अभिनय कर रही हूं।”
इसका प्रसारण शनिवार को कलर्स इन्फिनिटी पर होगा।