नशे व आतंकवाद के खिलाफ गोवा में होगा निर्णायक फैसला

मास्को। गोवा में होने वाले ब्रिक्स शिखर सम्मेलन से पहले रूस के राष्ट्रपति ब्लादीमिर पुतिन ने कहा कि उभरती अर्थव्यवस्था वाले पांच देश आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में एक दूसरे का सहयोग करने के लिए ‘कटिबद्ध’ हैं। राष्ट्रपति पुतिन ने समाचार एजेंसी को दिए विशेष साक्षात्कार में कहा, “अंतर्राष्ट्रीय एजेंडे से संबंधित मुख्य मुद्दों पर अपना स्वर एक करने के लिए यह बैठक (गोवा में) एक महत्वपूर्ण अवसर है। आतंकवाद, मादक पदार्थो की तस्करी तथा भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई में सहयोग के लिए कटिबद्ध हैं।”

पुतिन ने कहा कि ब्राजील, रूस, भारत, चीन तथा दक्षिण अफ्रीका को मिलाकर बना ब्रिक्स संघर्षो का समाधान करने में योगदान करेगा और अंतर्राष्ट्रीय सूचना सुरक्षा को सुनिश्चित करेगा।

आतंकवाद के खिलाफ

गुट के बरकरार रहने के संशय के बीच ब्रिक्स का सम्मेलन हो रहा है। इन पांच देशों में दुनिया की लगभग 53 फीसदी आबादी रहती है। रूस तथा ब्राजील की अर्थव्यवस्था डगमगा रही है, जबकि दक्षिण अफ्रीका की अर्थव्यवस्था की हालत भी कमजोर है। चीन की विकास दर में भी कमी दर्ज की गई है, हालांकि भारत का विकास दर सात फीसदी पर बना हुआ है।

पुतिन ने कहा कि ब्रिक्स वैश्विक आर्थिक चिंता को स्वीकर करता है, लेकिन यह उम्मीद जताता है कि चुनौतियां खत्म होंगी।

उन्होंने कहा, “वैश्विक अर्थव्यवस्था की स्थिरता में लगातार कमी को लेकर हम सब चिंतित हैं। हमारे साझेदारों के साथ हम इस बात पर चर्चा करेंगे कि इन चुनौतियों को खत्म करने को लेकर हमारे प्रयासों को एकजुट करने के लिए क्या किया जा सकता है।”

पुतिन ने भारत के प्रति भी आभार जताया, जिसकी लगातार अध्यक्षता में ब्रिक्स रणनीतिक साझेदारी को मजबूत तथा एकजुट करने पर केंद्रित रहा है।

पुतिन ने कहा, “मैं आश्वस्त हूं कि निरंतरता व नवाचार के तहत गोवा में आयोजित शिखर सम्मेलन बेहद फलदायक साबित होगा। मैं आशा करता हूं कि गोवा में होने वाला ब्रिक्स शिखर सम्मेलन आर्थिक व मानवीय सहयोग के लिए नए द्वार खोलेगा।”

LIVE TV